चन्नी के नाम वाले कैंडिडेट को ही आप ने उनके खिलाफ उतारा

आम आदमी पार्टी ने खन्ना से तरुनप्रीत सिंह सोन्ध को उम्मीदवार बनाया है। श्री फतेहगढ़ साहिब से लखबीर सिंह राय उम्मीदवार बनाए गए हैं। संगरूर से नरिंदर कौर भरज चुनाव लड़ेगी। मोहाली से कुलवंत सिंह पार्टी के उम्मीदवार होंगे।

आम आदमी पार्टी ने पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के नाम वाले शख्स को ही उनके खिलाफ अपना उम्मीदवार बनाया है। ‘आप’ ने श्री चमकौर साहिब विधानसभा सीट से डॉक्टर चरणजीत सिंह को अपना कैंडिडेट बनाया है।

इस सीट से पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी मौजूदा विधानसभा सदस्य हैं। बता दें कि डॉक्टर चरणजीत सिंह आम आदमी पार्टी में आने से पहले पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव थे। चरणजीत सिंह आंखों के स्पेशलिस्ट डॉक्टर हैं।

आम आदमी पार्टी ने खन्ना से तरुनप्रीत सिंह सोन्ध को उम्मीदवार बनाया है। श्री फतेहगढ़ साहिब से लखबीर सिंह राय उम्मीदवार बनाए गए हैं। संगरूर से नरिंदर कौर भरज चुनाव लड़ेगी। मोहाली से कुलवंत सिंह पार्टी के उम्मीदवार होंगे।

कुलवंत सिंह रियल स्टेट कारोबारी हैं और मोहाली के पूर्व मेयर भी रह चुके हैं। उन्होंने सोमवार को ही आम आदमी पार्टी ज्वाइन की थी। डेरा बाबा नानक से गुरदीप सिंह रंधावा उम्मीदावर होंगे।

कपूरथला से मंजू राणा पार्टी की प्रत्याशी होंगी। पंजाब विधानसभा चुनाव में पार्टी ने ज्यादातर नामों की पहले ही घोषणा करने की रणनीति बनाई है, ताकि प्रत्याशियों को जनसंपर्क का ज्यादा से ज्यादा मौका मिल सके। पंजाब में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं।

117 सदस्यों वाली पंजाब विधानसभा के लिए आम आदमी पार्टी ने अब तक अपने 70 से ज्यादा उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। आज यानी मंगलवार को आम आदमी पार्टी ने 15 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है। 

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker