आतंकियों के मंसूबों पर फिरेगा पानी

बिहार विधानसभा और बिहार विधान परिषद सहित राजधानी पटना के प्रमुख सरकारी भवनों पर हेलीकॉप्टर से आतंकी से मुकाबले को लेकर कमांडों उतरेंगे और आतंकियों का सफाया करेंगे।

बिहार पुलिस व भवन निर्माण विभाग के सहयोग से प्रमुख सरकारी भवनों के ऊपर आतंकी हमले के मुकाबले का मॉक ड्रिल बुधवार को होगा। इसका आयोजन सम्राट अशोक कन्वेंशन सेंटर और हरिमंदिर साहिब पटना सिटी में किया जाएगा।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मंगलवार को इस मॉक ड्रिल को लेकर सरदार पटेल भवन स्थित पुलिस मुख्यालय में एक उच्चस्तरीय बैठक हुई।

इस बैठक में मॉक ड्रिल की बारीकियों और उसे लेकर की जाने वाली कार्रवाईयों की गहन समीक्षा की गयी। उसे क्रियान्वित करने का निर्देश पदाधिकारियों को दिया गया। 

जानकारी के अनुसार, बिहार पुलिस के कमांडों आतंकियों से निबटने के लिए एटीएस (आतंकवाद निरोधक इकाई) के अपर पुलिस महानिदेशक रवींद्र शंकरण के दिशा-निर्देश के अनुसार आगे बढ़ेंगे।

इसके तहत बिहार विधानमंडल परिसर को पूरी तरह से कवर किया जाएगा और किसी भी सूरत में आतंकियों के मंसूबे को कामयाब नहीं होने देने को लेकर धावा बोला जाएगा।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker