हमीरपुर: अखंड रामायण पाठ के समापन पर हुआ हवन एवं भंडारा

भरुआ सुमेरपुर। कस्बे के स्टेशन मार्ग पर संचालित अखंड परम धाम की संस्था ठडेश्वरी आश्रम में संपन्न हुए अखंड रामायण पाठ के बाद हवन पूजन के उपरांत भंडारे का आयोजन किया गया. भंडारे में साधु संतों के साथ कस्बे के गणमान्य लोगों ने हिस्सा लिया.

कस्बे के स्टेशन मार्ग में संचालित अखंड परमधाम की संस्था ठडेश्वरी आश्रम में पिछले 2 वर्षों से धार्मिक आयोजन ठप पड़े हुए थे. संस्था के मुख्य संरक्षक महामंडलेश्वर स्वामी ज्योतिर्मयानंद महाराज के निर्देश पर आश्रम को साफ सुथरा कराकर बजरंगबली मंदिर प्रांगण में अखंड रामायण पाठ सोमवार को शुरू कराया गया था.

मंगलवार को अखंड रामायण पाठ संपन्न होने पर हवन पूजन के बाद भंडारे का आयोजन कराया गया.

भंडारे में अखंड परमधाम संस्था के मुख्य संरक्षक महामंडलेश्वर स्वामी ज्योतिर्मयानंद महाराज, ठडेश्वरी आश्रम अखंड परमधाम के प्रबंधक स्वामी सत्यप्रकाश महाराज, स्वामी चेतनानंद महाराज, स्वामी ज्ञानानंद महाराज, स्वामी प्रकटानंद महाराज, स्वामी हीरानंद महाराज, स्वामी ब्रह्मचारी जी महाराज, स्वामी अंंदेशी जी के अलावा कस्बे के चेयरमैन एपी पालीवाल, संघ के प्रचारक शिवम जी, युगचेतना महाविद्यालय के प्राचार्य डा. अनिल पान्डेय, अरूण सिंह, सियाचरण शर्मा, चंदन शुक्ला, आदित्य अवस्थी, राजू गुप्ता, रामचंद्र शिवहरे, चंद्रकिशोर गुप्ता, अवध किशोर पांडे, प्यारेलाल प्रजापति, डा. देवीदीन अविनाशी आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker