अडाणी कंपनी का मुनाफा 1,619% बढ़कर 4,780 करोड़ रुपए रहा,1 साल में 16 गुना से भी ज्यादा की बढ़ोतरी
दिल्लीः अडाणी कंपनी का मुनाफा 1,619% बढ़कर 4,780 करोड़ रुपए रहा.
अडाणी पावर ने आज यानी 3 अगस्त 2022 को वित्त वर्ष 2022-23 की अप्रैल-जून तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी का मुनाफा 1,619% बढ़कर 4,780 करोड़ रुपए रहा। जबकि पिछले वित्त वर्ष वर्ष की इसी तिमाही में ये 278 करोड़ रुपए था। यानी कंपनी के मुनाफे में बीते 1 साल में 16 गुना से भी ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है।
पढ़े : देश में 5G सर्विसेज का काउंटडाउन शुरू,4G के टैरिफ में हो सकती है।
कंपनी की कुल इनकम बढ़कर 15,509 करोड़ हो गई। जो एक साल पहले की जून तिमाही में 7,213.21 करोड़ रुपए रही थी। यानी कंपनी की आय में 115% की बढ़ोतरी दर्ज हुई है
कंपनी का शेयर आज 3.49% चढ़ा
अडाणी पावर के शेयर की बात करें तो आज इसमें शानदार तेजी देखने को मिली है। आज ये 11.45 रुपए (3.49%) चढ़कर 340 रुपए पर पहुंच गया है। वहीं बीते 1 महीने में ये 29.92% बढ़ा है।
अडानी विलमर को अप्रैल-जून तिमाही में 193.59 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है। ये पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही से 10.18% ज्यादा है। बीते साल समान तिमाही में उसका मुनाफा 175.70 करोड़ रुपए रहा था।
वहीं चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के दौरान ऑपरेशन से कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू में अच्छी बढ़ोतरी दर्ज की गई, जो 30.23% बढ़कर 14,731.62 करोड़ रुपए हो गया। वहीं बीते साल पहली तिमाही में रेवेन्यू 11,311.97 करोड़ रुपए रहा था।इंडिगो नाम से एयरलाइन चलाने वाली कंपनी इंटरग्लोब एविएशन ने भी आज वित्त वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून 2022) के नतीजे जारी कर दिए हैं। कंपनी ने बताया कि जून तिमाही में उसका शुद्ध घाटा करीब दो तिहाई घटकर 1,064 करोड़ रुपए रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 3,174.2 करोड़ रुपए था। इंडिगो का कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू जून तिमाही में सालाना आधार पर 310.70% बढ़कर 12,855.3 करोड़ रुपए रहा