महिला आयोग अध्यक्ष ने किया वीरांगना झलकारी बाई अस्पताल का निरीक्षण

लखनऊ, उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग अध्यक्ष बबीता सिंह चौहान हजरतगंज पहुंचीं। यहां उन्होंने वीरांगना झलकारी बाई अस्पताल का जायजा लिया। उन्होंने मरीजों और उनके तीमारदारों से बातचीत की। इस दौरान होने वाली समस्याएं भी पूछीं लेकिन कोई शिकायत नहीं मिली। बबीता सिंह ने कहा अस्पताल में बेहतर सुविधा दी जा रही है।

सफाई व्यवस्था, दवाओं का स्टॉक पर्याप्त है। बबीता सिंह ने कहा अस्पताल में मुख्य समस्या जगह की कमी है। पर्याप्त जगह न होने के कारण मरीजों को असुविधा होती है। ट्रैफिक जाम लग जाता है। शहर के बीच में अस्पताल होने की वजह से मरीज भी बड़ी संख्या में आते हैं। जगह की कमी होने के कारण मरीजों को वापस जाना पड़ता है। हमारा प्रयास है कि अस्पताल की कुछ यूनिट शिफ्ट किया जाए। बीते दिनों जारी किए गए प्रस्ताव के संबंध में बबीता सिंह ने बताया कि 15 दिसंबर इसकी डेड लाइन है।

इससे पहले सभी दुकानदारों को महिला कर्मचारी रखना अनिवार्य है। प्रस्ताव में कहा गया था कि पुरुष टेलर महिलाओं का नाप नहीं लेंगे। इसके अलावा जिम में महिला ही महिला को ट्रेनिंग देगी। 15 दिसंबर तक मोहलत दी गई है। सभी प्रस्ताव का पालन करें। अगर किसी दुकानदार को महिला सहयोगी नहीं मिल रही है तो आयोग से संपर्क करें। उनकी मदद की जाएगी। लापरवाही करने वालों पर 15 दिसंबर के बाद कार्रवाई होगी।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker