उत्तराखंड : नहीं रखा ध्यान तो हो सकता है मोरबी जैसा हादसा, बेलनी पुल पर गाड़ी चलाना खतरनाक
रुद्रप्रयाग: रुद्रप्रयाग में अलकनंदा नदी पर वर्षों पूर्व बने बेलनी पुल पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह असुरक्षित है। कुछ महीने पूर्व आम जनता की सुरक्षा को देखते हुए प्रशासन ने पुल पर भारी वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित कर दी थी, जबकि इसकी सुरक्षा को लेकर जांच एजेंसी को निर्देशित किया गया था। अब, जांच एजेंसी की प्रारंभिक रिपोर्ट में भी पुल को जर्जर बताते हुए इस पर आवाजाही को असुरक्षित बताया गया है।
रुद्रप्रयाग नगर से केदारनाथ हाईवे को जोड़ने के साथ ही पोखरी, कलक्ट्रेट, सीडीओ दफ्तर आदि स्थानों की आवाजाही का प्रमुख मार्ग बेलनी पुल से होकर गुजरता है। करीब वर्ष 1960 में रुद्रप्रयाग में अलकनंदा नदी पर बेलनी पुल का निर्माण किया गया। तब से लेकर वर्तमान समय तक पुल पर भारी वाहन गुजरते रहे। यहां तक यात्रा सीजन में पुल पर लगातार भारी वाहनों की आवाजाही होती है किंतु कुछ सालों से पुल की सुरक्षा को लेकर सवाल खडे होने लगे। जन सुरक्षा को देखते हुए प्रशासन ने पुल पर महज हल्के वाहनों को चलने की अनुमति दी है।
कुंभ कोरोना घोटाले से अब उठेगा पर्दा, की जांच को एक और कमेटी
जन सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुल पर भारी वाहनों की आवाजाही पहले ही बंद कर दी गई है। इसके करीब एक नए पुल निर्माण के निर्माण को लेकर विभागीय स्तर पर कार्रवाई जारी है।
मयूर दीक्षित, जिलाधिकारी