CTET की परीक्षा में आवेदन की आज है आखिरी तारीख

सीबीएसई के केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) परीक्षा में आवेदन की आज आखिरी तारीख है। उम्मीदवार 9 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं। आपको बता दें कि सीबीएसई ने सीटीईटी के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 2 मार्च से बढ़ाकर 9 मार्च की थी।

हालांकि जिन्होंने शुल्क का भुगतान नहीं किया है वो 13 मार्च दोपहर 3.30 बजे तक शुल्क का भुगतान कर सकेंगे।  बोर्ड का कहना है कि यह परीक्षा पूरे देश में 112 शहरों में आयोजित की जाएगी। सीटीईटी के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 24 जनवरी से जारी है। 2 मार्च तक अंतिम आवेदन होंने थे, लेकिन बोर्ड इसकी तिथि बढ़ा दी है। आवेदन में सुधार के लिए 17 मार्च से 24 मार्च तक सीटीईटी की वेबसाइट पर अवसर दिया जाएगा।

सीटीईटी रजिस्ट्रेशन कैसे करवाएं ( CTET 2020 Registration )

CTET 2020 Registration – यूं करें आवेदन
1. CTET की आधिकारिक वेबसाइट पर www.ctet.nic.in पर जाएं। Apply Online के लिंक पर क्लिक करें।
2. एप्लीकेशन फॉर्म भरें और एप्लीकेशन नंबर/रजिस्ट्रेशन नंबर नोट कर लें।
3. – अपनी स्कैन की हुई लेटेस्ट पासपोर्ट साइज फोटो और अपने सिग्नेचर की स्कैन की हुई फोटो अपलोड करें।
4. – ई चालान या डेबिट/क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग से एग्जाम फीस का भुगतान करें।
5. – सब्मिट होने के बाद कंफर्मेशन पेज का प्रिंट आउट लें। भविष्य में इसकी जरूरत पड़ सकती है।

सीटीईटी एग्जाम पैटर्न  ( CTET 2020 Exam Pattern )
पेपर-1 में 150 मार्क्स के 150 प्रश्न पूछे जाएंगे। इसमें चाइल्ड डेवलपमेंट एंड पेडागॉजी, लेंग्वेज 1, लेंग्वेज 2, मैथ्स, एनवायरनमेंटल स्टडीज से जुड़े 30-30 प्रश्न पूछ जाएंगे।
वहीं पेपर – 2 में भी 150 मार्क्स के 150 प्रश्न पूछे जाएंगे। इसमें चाइल्ड डेवलपमेंट एंड पेडागॉजी, लेंग्वेज 1, लेंग्वेज 2, मैथ्स व साइंस (मैथ्स व साइंस के टीचरों के लिए) या सोशल स्टडीज/सोशल साइंस ( सोशल स्टडीज/सोशल साइंस टीचर के लिए) से जुड़े प्रश्न पूछ जाएंगे।

सीटीईटी परीक्षा तिथि ( CTET 2020 Exam Dates )
6 जुलाई 2020 को सीटीईटी जुलाई 2020 परीक्षा का आयोजन होगा। पेपर 1 और पेपर 2 दोनों ढाई ढाई घंटे के होंगे। पेपर 1 सुबह साढ़े 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगा। वहीं पेपर 2 दोपहर 2 बजे से साढ़े 4 बजे तक होगा।

आवेदन की फीस ( CTET Fees )
सामान्य तथा ओबीसी वर्ग के लिए केवल एक प्रश्नपत्र के लिए आवेदन का शुल्क 1000 रुपए है, जबकि दोनों प्रश्नपत्रों के लिए आवेदन शुल्क 1200 रुपए है। वहीं एससी, एसटी, विकलांग के लिए केवल एक प्रश्नपत्र के लिए आवेदन शुल्क 500 और दोनों प्रश्नपत्र के लिए आवेदन शुल्क 1200 रुपए है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker