WHO चीफ का सवाल- यूक्रेन की जंग की तरह टाइग्रे पर ध्यान क्यों नहीं

दिल्लीः विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organization- WHO) के महानिदेशक टेड्रोस एडनॉम घेब्रेयसस (Tedros Adhanom Ghebreyesus) का कहना है कि इथियोपिया (Ethiopia) के युद्धग्रस्त टाइग्रे (Tigray) इलाके में नागरिकों की दुर्दशा पर अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के ध्यान नहीं देने के पीछे का असली कारण केवल नस्लवाद है. इसे दुनिया में सबसे खराब मानवीय संकट बताते हुए टेड्रोस ने एक भावनात्मक अपील में सवाल किया कि करीब 60 लाख लोगों को बुनियादी जरूरतों का गंभीर संकट होने के बावजूद इस पर यूक्रेन की जंग के बराबर ध्यान क्यों नहीं दिया जा रहा है.

न्यूज एजेंसी रायटर्स की एक खबर के मुताबिक खुद टाइग्रे इलाके के रहने वाले टेड्रोस ने बुधवार को एक वर्चुअल मीडिया ब्रीफिंग में इथियोपिया के युद्धग्रस्त टाइग्रे इलाके के संकट के बारे मे जानकारी दी. उन्होंने कहा कि टाइग्रे  इलाके के संकट की उपेक्षा का कारण शायद लोगों की त्वचा का रंग है. इस साल अप्रैल में ही एक ब्रीफिंग में उन्होंने सवाल किया था कि क्या दुनिया भर में संकट के हालातों में ‘ब्लैक एंड व्हाइट लाइफ’ पर बराबर ध्यान दिया जाता है.

बंदियों को ‘योग्य’ बनाएगी योगी सरकार, करेगी बंदियों की पढ़ाई की व्यवस्था

जबकि डब्ल्यूएचओ के आपात निदेशक माइक रयान ने भी हॉर्न ऑफ अफ्रीका में सूखे और अकाल और आने वाले स्वास्थ्य संकट के बारे में अंतर्राष्ट्रीय समुदाय में चिंता की साफ कमी को लेकर कड़ा बयान दिया. बुधवार को वर्चुअल मीडिया ब्रीफिंग में रयान ने कहा कि अफ्रीका के हॉर्न में क्या हो रहा है, इसके बारे में कोई भी ध्यान नहीं देता है.

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker