ICC FTP : 5 साल में होंगे 777 इंटरनेशनल क्रिकेट मैच , IPL विंडो को भी मिला ग्रीन सिग्नल

दिल्ली: दुनियाभर में टी-20 लीग के बढ़ते दबदबे के बावजूद इंटरनेशनल मैचों की संख्या में इजाफा होने जा रहा है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने साल 2023 से 2027 तक के लिए फ्यूचर टूर्स प्रोग्राम (FTP) जारी कर दिया है। इन पांच सालों में ICC के 12 फुल मेंबर्स कुल 777 इंटरनेशनल मैच खेलेंगे। इनमें 173 टेस्ट, 281 वनडे और 323 टी-20 इंटरनेशनल मैच शामिल हैं। 2019-2023 के पिछले FTP में कुल 694 मैच शामिल थे। यानी इस बार 81 मैच ज्यादा होंगे। हर साल अप्रैल और मई में BCCI को IPL का विंडो मिला है। इन दिनों इंटरनेशनल मैच न के बराबर होंगे।

बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में अब 5 टेस्ट
नए FTP की सबसे खास बात भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के मैचों में इजाफा है। अब इस सीरीज में 5 टेस्ट खेले जाएंगे। 1992 के बाद यह पहली बार होगा जब बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में 5 टेस्ट खेले जाएंगे। पिछले कुछ सालों से इस सीरीज में 4 टेस्ट मैच ही होते थे। 2023-2027 के बीच भारत और ऑस्ट्रेलिया 5 टेस्ट मैचों की 2 सीरीज खेलेंगे। एक सीरीज ऑस्ट्रेलिया में और एक भारत में होगी।

40 वनडे ज्यादा खेले जाएंगे
पिछली FTP की तुलना में अगली बार 22 टेस्ट, 40 वनडे और 25 टी-20 मैच ज्यादा खेले जाएंगे। ICC के इस कदम से यह बात भी निराधार साबित हो गई कि वह वनडे क्रिकेट पर ध्यान नहीं दे रही है। कई एक्सपर्ट वनडे क्रिकेट की घटती संख्या पर चिंता जता रहे थे।

अगली दो WTC के फेस-टु-फेस भी जारी
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के अगले दो राउंड में कौन सी टीम किससे मुकाबला करेगी यह जानकारी भी सामने आ गई है। 2023-2025 WTC में टीम इंडिया न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और बांग्लादेश की मेजबानी करेगी और ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के दौरे पर जाएगी।

2025-2027 WTC में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका की मेजबानी करेगी और न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और श्रीलंका के दौरे पर जाएगी।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker