मोहसिन अहमद की गिरफ्तारी पर आप विधायक अमानतुल्ला खान ने खड़े किये सवाल

दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के बटला हाउस इलाके से आतंकवादी संगठन ISIS के एक संदिग्ध मददगार मोहसिन अहमद से एनआईए की पूछताछ जारी है. NIA सोमवार को उसे फिर से दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में पेश करके उसकी रिमांड बढ़ाने की मांग करेगी. इस बीच मोहसिन की गिरफ्तारी पर ओखला से आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्ला खान ने सवाल खड़े किए हैं और उसे बेकसूर बताते हुए जल्द रिहाई की मांग की है.

अमानतुल्ला ने ट्वीट कर कहा, ‘एनआईए द्वारा जामिया के छात्र मोहसिन की गिरफ्तारी सरासर गलत और असंवैधानिक है. भाजपा और आरएसएस वालों ने आईएसआईएस के नाम पर मुसलमानों को बदनाम और परेशान करने का नया तरीका निकाला है. मोहसिन बेकसूर है और उसका किसी भी असामाजिक तत्व के साथ कोई संबंध नहीं रहा है. मोहसिन को जल्द रिहा किया जाए.’

बता दें कि एनआईए ने शनिवार रात आईएसआईएस के एक कथित सक्रिय सदस्य को गिरफ्तार करने का दावा किया. एनआईए के अधिकारी के मुताबिक आईएसआईएस का यह सक्रिय सदस्य वैश्विक आतंकवादी संगठन के लिए फंड इकट्ठा करने का काम करता था.

एनआईए के एक प्रवक्ता के मुताबिक, मूल रूप से बिहार के पटना के रहने वाले मोहसीन अहमद को शनिवार को तलाशी दल ने उसके बटला हाउस स्थित घर से गिरफ्तार किया था. एनआईए प्रवक्ता ने कहा, ‘ मोहसिन अहमद आईएसआईएस का एक कट्टरपंथी और सक्रिय सदस्य है. उसे भारत के साथ-साथ विदेशों में सहानुभूति रखने वालों से आईएसआईएस के लिए धन एकत्र करने में शामिल होने के लिए गिरफ्तार किया गया है.’

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker