Chhattisgarh: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने 20 ट्रेनें हुई रद्द, देखें पूरी लिस्ट

दिल्लीः दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर रेल मंडल के राजनांदगांव-कलमना रेल खंड के बीच तीसरी रेलवे लाइन का काम चल रहा है. इसको लेकर 20 ट्रेनों को रद्द किया गया है. साथ ही 4 ट्रेनों को बीच में ही समाप्त किया जा रहा है. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर रेल मंडल ने बताया कि तीसरी रेल लाइन का काम जोरों पर है.

साथ ही ऑटो सिगनलिंग सहित अनेक कार्यों, नॉन इंटरलोकिंग का काम भी जारी है. इसी के चलते इन ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. इसी को देखते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने 25 जुलाई को सुबह 10.00 बजे से 27 जुलाई को सुबह 10.00 बजे तक (अर्थात 48 घंटे) तक ट्रेनों को रद्द किया जा रहा है.

1- दिनांक 25 एवं 26 जुलाई, 2022 को दुर्ग से छूटने वाली 08741 दुर्ग-गोंदिया स्पेशल रद्द रहेगी.

2- दिनांक 25 एवं 26 जुलाई, 2022 को गोंदिया से छूटने वाली 08742 गोंदिया-दुर्ग स्पेशल रद्द रहेगी.

3- दिनांक 25 एवं 26 जुलाई, 2022 को गोंदिया से छूटने वाली 08743 गोंदिया-इतवारी मेमू रद्द रहेगी.

4- दिनांक 25 एवं 26 जुलाई, 2022 को इतवारी से छूटने वाली 08744 इतवारी-गोंदिया मेमू रद्द रहेगी.

5- दिनांक 25 एवं 26 जुलाई, 2022 को रायपुर से छूटने वाली 08267 रायपुर-इतवारी स्पेशल पैसेंजर रद्द रहेगी.

6- दिनांक 26 एवं 27 जुलाई, 2022 को इतवारी से छूटने वाली 08268 इतवारी-रायपुर स्पेशल पैसेंजर रद्द रहेगी.

7- दिनांक 25 एवं 26 जुलाई, 2022 को कोरबा से छूटने वाली 18239 कोरबा-इतवारी एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

8-दिनांक 25 एवं 26 जुलाई, 2022 को कोरबा से छूटने वाली 18240 इतवारी-कोरबा एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

9-दिनांक 25 एवं 26 जुलाई, 2022 को बिलासपुर से छूटने वाली 12855 बिलासपुर-इतवारी इंटरसिटी एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

10- दिनांक 26 एवं 27 जुलाई, 2022 को इतवारी से छूटने वाली 12856 इतवारी-बिलासपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

11- दिनांक 25 जुलाई, 2022 को रीवा से छूटने वाली 11754 रीवा-इतवारी इंटरसिटी एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker