दीपिका-रणवीर बने सबसे पावरफुल कपल, दोनों ने मिलकर कमाई इतनी रकम

दिल्लीः कितना अच्छा होता होगा न जब पति और पत्नी दोनों मिलकर कमाई करते हैं। तो सोचिए जब दो अमीर और फेमस सितारे शादी करते हैं। पैसे वालों की दुनिया में इन्हें पावर कपल कहा जाता है। वही बॉलीवुड में ऐसे कई पावर कपल हैं। जिन्हे बड़ी कंपनियां अपने ब्रांड को एंडोर्स करने के लिए इन्हें एक साथ विज्ञापनों में लेती है और यह दंपति मिल कर धन कमाते हैं। दोनों की इस कमाई को कंबाइंड नेटवर्थ कहा जाता है।वही हॉलीवुड में तो ऐसे कई कपल हैं ही। लेकिन एशिया में के पावर कपल की एक लिस्ट में बॉलीवुड की जोड़ियों को भी जगह दी गई है। वही इस पावर कपल की लिस्ट में हर साल वैसे तो कई जोड़ियां जुड़ती हैं। लेकिन इस बार लिस्ट चौथे नंबर पर अपना स्थान बनाया हैं बॉलीवुड की सबसे हिट और लोकप्रिय जोड़ी ‘दीप-वीर’ यानी दीपिका और रणवीर की जोड़ी। इस जोड़ी ने अब सिर्फ बॉलीवुड में तक ही नहीं बल्कि हॉलीवुड में भी अपनी पहचान बना ली हैं।इस रिपोर्ट के अनुसार 2018 में शादी करने वाले दीपिका और रणवीर अपनी-अपनी फिल्मों तथा अलग-अलग विज्ञापनों से तो कमाते ही हैं, मिलकर भी तगड़ी कमाई करते हैं।
2022 में दोनों की कंबाइंड वर्थ 1237 करोड़ रुपये बताई गई है। वहीं दोनों की अलग-अलग संपत्ति भी काफी है। दीपिका की नेटवर्थ जहां 313 करोड़ रुपये हैं, वहीं रणवीर की नेटवर्थ 445 करोड़ रुपये है। इससे पहले इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ ह्यूमन ब्रांड्स ने एक अध्ययन में दीपिका-रणवीर को बॉलीवुड का सबसे पावरफुल कपल बताया था। इनका असर लोगों पर सबसे ज्यादा होता है। वही इस लिस्ट में दीपिका रणवीर तो अवल पर चल ही रहे हैं। लेकिन इस लिस्ट में और भी जोड़ियां शामिल हैं जिनमे शाहरुख खान-गौरी खान, सोनम कपूर आहूज-आनंद आहूजा, अक्षय-खन्ना ट्विंकल खन्ना, आदित्य चोपड़ा-रानी मुखर्जी और क्रिकेटर विराट कोहली तथा अनुष्का शर्मा शामिल हैं। इन सरे जोड़ियों में किसी के पति नेट वर्थ के मामले में आगे हैं तो किसी की पत्नी। लेकिन अब जिसकी जितनी नेट वर्थ हो आणि तो एक ही घर में हैं।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker