आलिया से शादी के बाद रणबीर ने क्यों कहा, मेरे जीवन में दाल-चावल और अचार, सब कुछ है

मुंबई : जब-जब 2022 के सबसे यादगार पलों की बात होगी, तो उसमें रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के शादी का जिक्र जरूर आएगा। रणबीर कपूर भी आलिया भट्ट से शादी करके बेहद खुश हैं। इसके साथ ही इस साल रणबीर कपूर की एक के बाद एक दो फिल्में भी रिलीज हो रही हैं। यही कारण है कि रणबीर कपूर साफ तौर पर साल 2022 को बेहद यादगार बता रहे हैं। रणबीर कपूर ने कहा कि साल 2022 उनके लिए बेहद यादगार साबित हो रहा है। उन्होंने इस वर्ष आलिया भट्ट से शादी की है और बैक टू बैक उनकी दो फिल्में भी रिलीज होने वाली है। जब रणबीर से पूछा गया कि क्या उनकी दो फिल्में शमशेरा और ब्रह्मास्त्र : पार्ट वन शिवा उनके प्रशंसकों के लिए शादी का तोहफा हैं, तो रणबीर ने सवाल के जवाब में यह बातें कही। कही।

इस दौरान रणबीर कपूर ने 2013 में आई अपनी फिल्म ‘‘ये जवानी है दीवानी’’ को भी याद किया और उसके एक डायलॉग को भी बोला। उन्होंने फिल्म के डायलॉग का उल्लेख करते हुए कहा मैं अपनी फिल्मों में कहा करता था कि शादी आपके मरने तक 50 साल के लिए दाल चावल की तरह है। अरे लाइफ में थोड़ा बहुत कीमा पाव, तंगड़ी कबाब, हक्का नूडल्स भी होना चाहिए ना। लेकिन, जिंदगी में अपने अनुभवों के बाद मैं कह सकता हूं कि दाल-चावल सबसे अच्छा है। आलिया के साथ मेरी जिंदगी सबसे अच्छी है। मेरे जीवन में दाल चावल है तड़का, अचार और प्याज के साथ, इसमें सब कुछ है। इसलिए, मैं कहूंगा कि मुझे आलिया से बेहतर जीवनसाथी नहीं मिल सकता था।

कपूर खानदान से निकले इस बेहतरीन एक्टर ने कहा कि मुझे अब बहुत काम करना है, पहले मैं अपने लिए काम कर रहा था, अब मैं अपना परिवार बनाना चाहता हूं और अपने परिवार के लिए काम करना चाहता हूं। रणबीर ने अपनी बहुप्रतीक्षित पीरियड एक्शन फिल्म शमशेरा के ट्रेलर के रिलीज होने के अवसर पर यह बातें कहीं। फिल्म में रणबीर अंग्रेजों से आजादी के लिए लड़ने वालेएक डकैत के रूप में नजर आएंगे। शमशेरा का निर्देशन करण मल्होत्रा ने किया है। फिल्म की कहानी 19वीं शताब्दी की है। इस फिल्म में रणबीर कपूर के अलावा संजय दत्त, वाणी कपूर, सौरभ शुक्ला और आशुतोष राणा भी अहम भूमिका में नजर आएंगे। शमशेरा 22 जुलाई को हिंदी, तमिल और तेलुगू में सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker