14 बिलियन संपत्ति के मालिक,रूपर्ट मर्डोक एक बार फिर से लेने जा रहे हैं तलाक

दिल्लीः आइए जानते हैं कौन हैं रुपर्ट मर्डोक और कितनी हैं उनकी संपत्ति

 मीडिया बिजनेस के महाराथी रुपर्ट मर्डोक की पैदाइश 11 मार्च 1931 की है. 91 साल का यह शख्स मीडिया में कॉर्पोरेट के दखल या फिर फिर पूरे मीडिया के कॉर्पेरिटीकरण का जीता-जागता उदाहरण है. मर्डोक वह शख्स हैं जिनका अखबार वॉल स्ट्रीट जनरल अमेरिका के लोगों की सोच तय करता है तो भारतीय लोगों के पास भी स्टार इंडिया के कार्यक्रमों के जरिए पहुंचता है.

मीडिया बिजनेस के महाराथी रुपर्ट मर्डोक की पैदाइश 11 मार्च 1931 की है. 91 साल का यह शख्स मीडिया में कॉर्पोरेट के दखल या फिर फिर पूरे मीडिया के कॉर्पेरिटीकरण का जीता-जागता उदाहरण है. मर्डोक वह शख्स हैं जिनका अखबार वॉल स्ट्रीट जनरल अमेरिका के लोगों की सोच तय करता है तो भारतीय लोगों के पास भी स्टार इंडिया के कार्यक्रमों के जरिए पहुंचता है.

 रुपर्ट मर्डोक 14 बिलियन संपत्ति के मालिक हैं. मर्डोक के मीडिया कारोबार में फॉक्स न्यूज चैनल की मूल कंपनी फॉक्स कॉर्प और वॉल स्ट्रीट जर्नल के न्यूज कॉर्प (NWSA.O) शामिल हैं.

रुपर्ट मर्डोक 14 बिलियन संपत्ति के मालिक हैं. मर्डोक के मीडिया कारोबार में फॉक्स न्यूज चैनल की मूल कंपनी फॉक्स कॉर्प और वॉल स्ट्रीट जर्नल के न्यूज कॉर्प (NWSA.O) शामिल हैं.

 ऑस्ट्रेलिया के रहने वाले मर्डोक अपने पिता की मौत के बाद 1952 में न्यूज लिमिटेड के डायरेक्टर बने. ऑस्ट्रेलिया के एक छोटे से संस्थान के डायरेक्टर से अपना सफर शुरू करने वाले मर्डोक आज दुनिया की दूसरे सबसे बड़े मीडिया ग्रुप न्यूज कॉर्प के चेयरमैन हैं. 2020 तक मर्डोक लगभग 50 देशों में 800 से ज्यादा कंपनियों के मालिक थे.

ऑस्ट्रेलिया के रहने वाले मर्डोक अपने पिता की मौत के बाद 1952 में न्यूज लिमिटेड के डायरेक्टर बने. ऑस्ट्रेलिया के एक छोटे से संस्थान के डायरेक्टर से अपना सफर शुरू करने वाले मर्डोक आज दुनिया की दूसरे सबसे बड़े मीडिया ग्रुप न्यूज कॉर्प के चेयरमैन हैं. 2020 तक मर्डोक लगभग 50 देशों में 800 से ज्यादा कंपनियों के मालिक थे.

 मर्डोक पर मीडिया के राजनीतिक इस्तेमाल के भी आरोप लगते रहे हैं. उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति पद के लिए बराक ओबामा का खुलकर समर्थन किया था.

मर्डोक पर मीडिया के राजनीतिक इस्तेमाल के भी आरोप लगते रहे हैं. उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति पद के लिए बराक ओबामा का खुलकर समर्थन किया था.

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker