10.35 करोड़ डॉलर में बिका रूसी पत्रकार का नोबेल प्राइज

दिल्लीः रूस के पत्रकार दमित्री मुरातोव (Russian journalist Dmitry Muratov) ने शांति के लिए मिले अपने नोबेल पुरस्कार (Nobel Peace Prize) की यूक्रेन के बच्चों की मदद के लिए धन जुटाने के लिए नीलामी कर दी. यह पुरस्कार सोमवार रात को 10.35 करोड़ डॉलर में बिका. नीलामी से मिलने वाली धनराशि का इस्तेमाल यूक्रेन में युद्ध से विस्थापित हुए बच्चों के कल्याण पर खर्च होगा. नीलामी का आयोजन करने वाले ‘हेरिटेज ऑक्शन्स’ के प्रवक्ता ने यह जानकारी नहीं दी की इस पुरस्कार को किसने खरीदा.

माना जा रहा है कि किसी अन्य देश के व्यक्ति ने इसे खरीदा है. मुरातोव को पिछले साल फिलीपींस की पत्रकार मारिया रसा के साथ फ्रीडम ऑफ एक्सप्रेशन की रक्षा के लिए ये पुरस्कार मिला था. करीब तीन सप्ताह तक चली नीलामी प्रक्रिया ‘विश्व शरणार्थी दिवस’ के दिन समाप्त हुई. मुरातोव ने एक इंटरव्यू में कहा, ‘मुझे उम्मीद थी कि इसे बहुत समर्थन मिलेगा, मगर मुझे इतनी बड़ी राशि मिलने की उम्मीद नहीं थी.’ इससे पहले 2014 में जेम्स वॉटसन का नोबेल पुरस्कार सबसे अधिक 47.60 लाख डॉलर में बिका था.

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker