बबेरू में मनाया गया 8वां इंटरनेशनल योगा डे

अधिकारियों, महिलाओं, पुरुषों और बच्चों ने एकसाथ किया योग

बाँदा,संवाददाता। जनपद के बबेरु में आठवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। जिसमें तहसील के अटल पार्क में उपजिलाधिकारी व आर एस एस संघ के विभाग कार्यवाह ने विद्या के देवी मां सरस्वती व भारत माता की चित्र पर पूजन अर्चना कर दीप प्रज्जवलित करके योग का शुभारंभ किया है।

सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने योगासन का अभ्यास किया है। बबेरु के तहसील परिसर के अटल पार्क का है। जहां राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन, ललित कला मंच, व्यापार मंडल आदि संगठन ने संयुक्त योग कार्यक्रम आयोजित किया।

जिसमें उपजिलाधिकारी सुरभि शर्मा,संघ के विभाग कार्यवाह संजय सिंह ने मां सरस्वती व भारत माता के चित्र की पूजन अर्चना किया। योग शिक्षक राजाबाबू एवं अशोक जी ने योगों का अभ्यास कराया। वहीं योगासनों से होने वाले लाभों को विस्तार से बताया। प्रतिदिन योग करने के लिए जोर दिया है।

वहीं बबेरु ब्लाक परिसर, में भी ब्लाक के अधिकारी व कर्मचारी,सफाई कर्मचारी ने लगभग 400 की संख्या में पहुंचकर योगासन का अभ्यास किया।

वहीं योग शिक्षक नमित गुप्ता नमन के द्वारा योगासन करने के होने वाले लाभ को बताया। इस मौके पर खंड विकास अधिकारी डॉ प्रभात कुमार द्विवेदी,ब्लाक प्रमुख रमाकांत पटेल,सचिव डॉ अजय सिंह,अजय पटेल,शिवलाल,सचिन,रवि मौर्य,रितिक रोशन,सफाई कर्मचारी अध्यक्ष राकेश पटेल,राजेंद्र कुमार आदि लोग मौजूद रहे।

वहीं कस्बे के सरस्वती शिशु मंदिर व गायत्री मंदिर बबेरू कोतवाली परिसर जेपी शर्मा इंटर कॉलेज विद्या मंदिर इंटर कॉलेज आदि सभी जगहो में योग शिविर लगाकर योग दिवस मनाया गया है।

योगा शिक्षक के द्वारा सभी लोगों को जागरूक करते हुए कहा है कि, सभी लोग आज की भांति रोज सुबह योग करें जिससे मन मस्तिक बीमारी और थकान दूर होती है।

जिससे सभी लोग योग करने से स्वस्थ रहेंगे। इस मौके पर तहसील में तहसीलदार अजय कटियार,नायब तहसीलदार अभिनव तिवारी,लिपिक रही, खान,नगर पंचायत अधिशाषी अधिकारी रामबरन यादव,चेयरमैन विजयपाल सिंह, भाजपा नेता अजय पटेल,व्यापार संगठन के सुधीर अग्रहरि, व्यापार मंडल के मनीष गुप्ता,मधु गुप्ता,मंजुलता सहित लगभग 500 की सँख्या में अधिकारी,महिला,पुरुष व बच्चों ने योग किया।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker