IIIT प्रयागराज के पांच छात्रों को एक करोड़ से ज्यादा का मिला पैकेज

भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (ट्रिपलआईटी) के पांच छात्रों को एक करोड़ से ज्यादा के सलाना पैकेज पर राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय कंपनी में नौकरी मिली है।

एमटेक के प्रशांत को अमेजन में 1.25 करोड़, बीटेक के प्रथम प्रकाश गुप्ता को गूगल में 1.4 करोड़ के सर्वाधिक पैकेज पर प्लेसमेंट मिला है। अखिल सिंह को रूब्रिक, पलक मित्तल और अनुराग मकाडे को अमेजन में 1.2 करोड़ के पैकेज पर जॉब मिली है।

संस्थान के प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट अधिकारी डॉ. विनीत तिवारी ने बताया कि बीटेक से 328 छात्रों के लिए अगस्त 2021 में प्लेसमेंट प्रक्रिया शुरू हुई थी। जिनमें से सभी ने प्रतिष्ठित फर्मों में सफलतापूर्वक नौकरी हासिल की है।

इसमें से 48 प्रतिशत छात्रों को फेसबुक, एप्पल, अमेजन, नेटफ्लिक्स व गूगल में नौकरी हासिल हुई। 250 छात्रों को प्रति वर्ष 20 लाख से अधिक के पैकेज पर नौकरी मिली। छात्रों का औसत पैकेज 30.42 लाख रहा।

पिछले वर्ष की तुलना में 40 प्रतिशत वृद्धि हुई। इसके अलावा एमटेक में 161 छात्र-छात्राओं ने प्लेसमेंट के लिए आवेदन किया था। इनमें से 93.75 प्रतिशत को प्रतिष्ठित कंपनियों में प्लेसमेंट मिला है।

एमटेक (आईटी) में पहली बार 100 प्रतिशत प्लेसमेंट रहा। छात्रों का औसत पैकेज 20.15 लाख रुपये प्रति वर्ष रहा, लेकिन इस बार बढ़कर 30 प्रतिशत हो गया है। डॉ. तिवारी ने बताया कि इस बार देश-विदेश की 226 नामी कंपनियों ने प्लेसमेंट में हिस्सा लिया।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker