तालिबान ने UAE के साथ डील की , अफगानिस्तान में एयरपोर्ट फिर शुरू होंगे

दिल्ली: अफगानिस्तान में एयरपोर्ट ऑपरेशन के लिए तालिबान ने यूनाइटेड अरब अमीरात (UAE) के साथ डील की है। तालिबान के ट्रांसपोर्ट एंड सिविल एविएशन डिप्टी मिनिस्टर गुलाम जेलानी वफा ने मंगलवार को यह डील साइन की। इस दौरान अफगानिस्तान के डिप्टी प्राइम मिनिस्टर मुल्ला अब्दुल गनी बरादर भी मौजूद थे।

डील के तहत अबूधाबी की कंपनी GAAC कार्पोरेशन हेरात, काबुल और कंधार के एयरपोर्ट्स का मैनेजमेंट संभालेगी। एयरपोर्ट के संचालन के लिए तालिबान ने UAE, तुर्की और कतर के साथ महीनों बातचीत की, जिसके बाद यह फैसला लिया गया।

डील के दौरान मुल्ला बरादर ने कहा- देश की सुरक्षा मजबूत है और इस्लामिक अमीरात (तालिबान ने अफगानिस्तान का यही नाम रखा है) विदेशी निवेशकों के साथ काम करने को तैयार है। बरादर ने कहा- इस समझौते के साथ सभी विदेशी एयरलाइन अफगानिस्तान में सुरक्षित उड़ानें शुरू कर कर सकेंगी।

सिविल एविएशन मिनिस्टर गुलाम जेलानी वफा ने कहा- GAAC कार्पोरेशन एक मल्टीनेशनल कंपनी है, जो UAE में फ्लाइट सर्विसेस मुहैया कराती है। जब हमारे यहां हालात ठीक नहीं थे, तब UAE ने तकनीकी सहायता दी थी और मुफ्त में टर्मिनल की रिपेयरिंग की।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker