किसी भी महिला के साथ अन्याय नहीं किया जायेगा बर्दाश्तः प्रभा गुप्ता

राज्य महिला आयोग सदस्य ने सुनीं महिलाओं की समस्याएं

बांदा। प्रदेश सरकार द्वारा महिला अपराधों में कमी लाने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग द्वारा जनपद के बांदा तहसील परिसर में महिला जन सुनवाई एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिस दौरान आयोग की सदस्य प्रभा गुप्ता द्वारा पीड़ित शोषित और किसी समस्या से ग्रसित महिलाओं की शिकायतों को सुना गया।

इस दौरान राज्य महिला आयोग सदस्य प्रभा गुप्ता द्वारा कहा गया कि योगी सरकार की मंशा के अनुरूप महिला सुरक्षा एवं स्वावलंबन हमारी प्राथमिकता है किसी भी प्रकार का अन्याय महिलाओं के साथ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों को सख्त से सख्त सजा दिलाने का कार्य हमारी सरकार द्वारा किया जा रहा है इसी के क्रियान्वयन के लिए प्रत्येक माह जनपद स्तरीय जनसुनवाई का कार्यक्रम रखा जाता है ।

इसी क्रम में जनसुनवाई आज बांदा तहसील परिषर में रखी गई जिससे कि महिला अपनी समस्याओं को पहुंच कर बता सके और उनका निराकरण सुगमता पूर्वक हो सके साथ ही साथ महिला हितों के लिए सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा बैठक तत्पश्चात महिला जागरूकता कार्यक्रम विभिन्न विभागों से उपस्थित अधिकारियों द्वारा अपने अपने विभागो द्वारा की चलाई जा रही योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई साथ ही साथ उपस्थित जिला स्तरीय अधिकारियों के समीक्षा की गई जिन विभागों का कार्य संतोषजनक नहीं पाया गया उनको जल्द से जल्द अपने कार्यों को पूर्ण के निर्देश दिए गए।

मीटिंग में अनुपस्थित सहित अन्य लापरवाह अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस निर्गत करने का आदेश दिया जनसुनवाई एवं जागरूकता कार्यक्रम में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट व प्रभारी जिला प्रोबेशन अधिकारी सुधीर कुमार एडिप्टी एसपी अंबुजा त्रिवेदीए असिस्टेंट लेबर कमिश्नर रवीश कुमार एजिला पूर्ति अधिकारी एअपर चिकित्सा अधिकारी एसीडीपीओ बाल विकास पुष्टाहार राष्ट्रीय आजीविका मिशनए डूडाए महिला थानाए सहित प्रमुख विभागों के जनपदीय अधिकारीगण मौजूद रहे।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker