यूपी और उत्तराखंड में आऱआरबी एनटीपीसी के अगले चरण की परीक्षा 12 जून से

रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) की नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (एनटीपीसी) भर्ती के कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी-2) का दूसरा चरण रविवार 12 जून से शुरू होगा। आरआरबी प्रयागराज ने इसकी तैयारियां शुरू कर दी है।

इसमें एनटीपीसी लेवल 2, 3 और 5 के अभ्यर्थी शामिल होंगे। परीक्षा प्रयागराज के साथ कानपुर, झांसी, ग्वालियर, आगरा, अलीगढ़, मुरादाबाद, देहरादून, रुड़की समेत नौ शहरों में होगी।

एक लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल होंगे। लेवल- 2 में जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, एकाउंट क्लर्क कम टाइपिस्ट आदि के 658, लेवल 3 में कॉमर्शियल कम टिकट क्लर्क आदि के 269 और लेवल 5 में गुड्स गार्ड, सीनियर कॉमर्शियल कम क्लर्क आदि के कुल 2587 पद हैं।

आरआरबी प्रयागराज के चेयरमैन आरए जमाली के मुताबिक नौ और दस मई को सीबीटी-2 की उत्तर कुंजी वेबसाइट पर जारी कर दी गई है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker