अक्षय तृतीया से पहले सोना-चांदी के दाम में आयी बड़ी गिरावट

दिल्ली: अक्षय तृतीया के एक दिन पहले यानी आज 2 मई को सोना-चांदी के दाम में बड़ी गिरावट देखने को मिली है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के मुताबिक, सर्राफा बाजार में सोना 649 रुपए सस्ता होकर 51,406 रुपए पर आ गया है। वायदा बाजार की बात करें तो MCX पर दोपहर साढ़े 3 बजे सोना 729 रुपए की गिरावट के साथ 51,025 रुपए पर ट्रेड कर रहा है। अगर चांदी की बात करें तो सर्राफा बाजार में ये 1,954 रुपए सस्ती होकर 62,820 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई है। MCX पर दोपकर साढ़े 3 बजे ये 1,055 रुपए की गिरावट के साथ 63,294 रुपए पर ट्रेड कर रही है। 24 कैरेट सोने को सबसे शुद्ध सोना माना गया है, लेकिन इसके आभूषण नहीं बनते, क्‍योंकि वो बेहद मुलायम होता है। आमतौर पर आभूषणों के लिए 22 कैरेट सोने का इस्तेमाल किया जाता है, जिसमें 91.66 फीसदी सोना होता है। सभी कैरेट का हॉलमार्क अंक अलग होता। मसलन 24 कैरेट पर 999, 23 कैरेट सोने पर 958, 22 कैरेट पर 916, 21 कैरेट पर 875 और 18 पर 750 लिखा होता है। इससे शुद्धता में शक नहीं रहता।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker