कर्नाटक में हिजाब के बाद अब बाइबिल विवाद, आर्चबिशप ने दी सफाई

दिल्ली: कर्नाटक में हिजाब विवाद के बाद अब बाइबिल विवाद का मुद्दा तूल पकड़ रहा है। इसी बीच बेंगलुरु के आर्चबिशप पीटर मचाडो ने सफाई दी है। उन्होंने कहा, गैर-ईसाई छात्रों को बाइबल पढ़ने की आवश्यकता नहीं है और न ही उनके लिए कोई बाइबिल निर्देश हैं। प्रदेश शिक्षा विभाग ने इसाई स्कूलों में बाइबिल पढ़ाने का मामला सामने आने के बाद जांच के आदेश दिए हैं।

बेंगलुरु स्थित आर्चडीओसीज के आर्चबिशप पीटर मचाडो ने कहा कि ईसाई स्कूल पिछले 100 वर्षों से एक अल्पसंख्यक संस्थान रहा है। इसमें पढ़ने वाले लगभग 75 फीसद छात्र इसाई धर्म से ताल्लुक रखते हैं। यह एक बड़ी वजह है कि ऐसे संस्थानों में बाइबल के जरिए शिक्षा दी जाती है। दरअसल, मामला यह है कि पिछले कुछ दिनों पहले एक हिंदू संगठन द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई थी, जिसमें कहा गया था कि ईसाई धर्म से ताल्लुक रखने वाले शिक्षण संस्थान द्वारा छात्रों को माता-पिता से यह आश्वासन ले रहें कि उनके स्कूल में बच्चों द्वारा बाइबल ले जाने पर आपत्ति नहीं करेंगे।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker