केंद्र में मोदी सरकार के आठ साल पूरा होने पर देशभर में आयोजित किए जाएंगे कार्यक्रम

दिल्ली: केंद्र में मोदी सरकार के आठ साल पूरे होने पर भारतीय जनता पार्टी जश्न मनाने के लिए तैयारी कर रही है। सूत्रों ने कहा कि भाजपा के 12 वरिष्ठ नेताओं की एक टीम ने मोदी सरकार के आठवें वर्ष को चिह्नित करने के लिए एक बड़े कार्यक्रम की योजना बनाने के लिए सोमवार को बैठक की। बैठक में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, भाजपा महासचिव अरुण सिंह, सी टी रवि और डी पुरंदरेश्वरी सहित अन्य शामिल रहे। बता दें कि साल 2020 में मई के महीने में कोरोना महामारी भारत में तेजी से पैर पसारने लगी थी और इसकी वजह से पार्टी मोदी सरकार की पहली और दूसरी वर्षगांठ पर कोई बड़ा कार्यक्रम नहीं कर सकी थी। वहीं, आज भाजपा मुख्यालय में हुई इस बैठक में समिति के सदस्यों की ओर आए विभिन्न सुझावों और संभावित कार्यक्रमों की रुपरेखा पर चर्चा की गई। पार्टी के जश्न की तैयारियों के लिए बनाई गई समिति के सदस्यों में केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर, सांसद विनय राजदीप राय, राजू बिस्टा, विनय सहस्रबुद्धे और अपराजिता सारंगी के अलावा शिव प्रकाश और लाल सिंह आर्य जैसे अन्य संगठन के नेता भी शामिल रहे। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 30 मई, 2019 को 543 सदस्यीय लोकसभा में अभूतपूर्व 303 सीटों पर भाजपा का नेतृत्व करने के बाद दूसरे कार्यकाल के लिए शपथ ली थी। वहीं, इसके पहले वाले कार्यकाल में 26 मई 2014 को मोदी ने प्रधानमंत्री पद की शपथ ली और देश की बागडोर भाजपा के नेतृत्व में बनी एनडीए की सरकार के हाथ में आ गई थी।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker