प्रधान व सचिव के खिलाफ ग्रामीणों ने की नारेबाजी

उरई/जलौन,संवाददाता। सरकार का स्वच्छ भारत मिशन धरातल पर प्रधान व सफाई कर्मियों की लापरवाही के कारण दम तोड़ रहा है। कदौरा ब्लाक के ज्यादातर गांवों में नालियां चोक होने की वजह से गंदा पानी सड़क पर जमा है।

इससे मच्छरों के साथ कई बीमारियां भी फैल रही है। परासन के आक्रोशित ग्रामीणों ने सोमवार को नारेबाजी कर रोष व्याप्त किया। ग्राम परासन में ग्रामीण परमेश्वरी दयाल, भोले, चरण, उमाशंकर, रमेश परिहार आदि ने प्रधान व सफाई कर्मियों के खिलाफ नारेबाजी की।

उन्होंने बताया कि गांव मे चार सफाई कर्मी तैनात है पर एक भी नहीं आता है। इससे गांव की नालियों की साफ सफाई न होने से चोक हो गई है। सड़कों पर गंदा पानी जमा होने से उससे दुर्गंध आने लगी हैं।

जलभराव से होकर लोगों को आवागमन करना पड़ता हैं। ग्रामीणों ने बताया कि प्रधान से लेकर ब्लाक स्तर पर इसकी शिकायत कर चुके है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर समस्या का समाधान नही हुआ विवश होकर ग्रामीणों को नारेबाजी करनी पड़ी।

जल्द गांव की नलियां साफ नहीं हुई तो ब्लाक में धरना प्रदर्शन करेंगे। इस बाबत डीपीआरओ अवधेश सिंह का कहना कि अभी हाल में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की व्यस्तता हैं। गांव में कितने कर्मचारी तैनात जानकारी कराई जाएगी।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker