सुरक्षा गार्ड का बेटा केबीसी में बना करोड़पति

छतरपुर के सुरक्षा गार्ड का बेटा कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) की हॉट सीट पर पहुंचकर दो दिन में करोड़पति बन गया है।

आज वह अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर बैठेगा और गुरुवार को एक करोड़ का सवाल हल करके करोड़पति बन जाएगा। सात करोड़ के सवाल को वह बता पाया या नहीं, यह रहस्य बरकरार है।

छतरपुर की लवकुशनकगर तहसील का मध्यमवर्गीय परिवार का साहिल अहिरवार कौन बनेगा करोड़पति में एक करोड़ का सवाल बताकर करोड़पति बन गया है।

कार्यक्रम की रिकॉर्डिंग के बाद उसके प्रमोशन के लिए भोपाल पहुंचे साहिल ने मीडिया से चर्चा में बताया कि वे सागर विश्वविद्यालय में बीए फाइनल कर रहा है।

बीए में पॉलिटिकल साइंस व हिस्ट्री सब्जेक्ट के साथ डिग्री करने के साथ यूपीएससी की तैयारी कर रहा है।

साहिल ने चर्चा में कहा कि केबीसी की हॉट सीट तक पहुंचने के लिए उसने अपने आदर्श क्रिकेटर केएल राहुल के सेंचुरी बनाने के बाद के अंदाज को याद किया और उसी तरह का सेलिब्रेशन करते हुए अमिताभ बच्चन के पास पहुंच गया। इस स्टाइल को अमिताभ ने सराहा था। 

साहिल ने बताया कि कौन बनेगा करोड़पति का एक करोड़ का सवाल तो उसने हल कर दिया है। मगर सात करोड़ का सवाल वह बता पाया या नहीं, उसने यह अभी रहस्य बनाकर रखा है।

साहिल ने कहा कि केबीसी से जीती राशि से वह माता-पिता के लिए मकान और भाई के लिए खेलकूद की सामग्री खरीदकर देगा।

जिस तरह यूपीएससी में सिलेक्शन के बाद आईएएस बनकर समाज सेवा की उसकी इच्छा है, वही केबीसी में जीती राशि में से भी कुछ हिस्सा समाज सेवा के लिए देना चाहता है। 

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker