लालगंज के बूथ पर चली गोली, युवक घायल

बिहार पंचायत चुनाव के चौथे चरण के लिए आज वोटिंग हो रही है। इस चरण में 36 जिलों के 53 प्रखंडों में वोट डाले जा रहे हैं।

राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश के अनुसार, सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। मतदान को लेकर आयोग ने पूरी तैयारी की हुई है।

इस चरण में 11,318 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इसमें 62 लाख 80 हजार 960 मतदाता अपना प्रतिनिधि चुनेंगे। इनमें 32 लाख 96 हजार 329 पुरुष व 29 लाख 84 हजार 415 महिला मतदाता और अन्य 216 मतदाता शामिल हैं।

इसी बीच अतरौना पंचायत के अतरौना बूथ पर मुखिया समर्थक आपस में भिड़ गए हैं। पुलिस ने इस मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है।

वहीं गोपालगंज से 17 हिरासत में लिया गया है। इनपर चुनाव के दौरान मतदाताओं के साथ मारपीट करने और उन्हें धमकाने का आरोप है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker