पटना के आठ प्रखंडों में 649 पंचायत प्रतिनिधि निर्विरोध निर्वाचित

पटना में अभी तीन प्रखंडों में पंचायत चुनाव हुआ है पर पांच ऐसे प्रखंड हैं जहां नाम वापसी की समय सीमा समाप्त हो गई है।

इन 8 प्रखंडों में 649 पंचायत प्रतिनिधि निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। इसमें सबसे अधिक 621 पंच हैं। इसके बाद 28 वार्ड सदस्य भी निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। निर्विरोध निर्वाचित होने वाले प्रतिनिधियों की सूची जारी कर दी गई है।

पालीगंज, नौबतपुर और बिक्रम में पंचायत चुनाव संपन्न हो गया है जबकि दुल्हिनबाजार, बिहटा, धनरुआ, खुसरूपुर और संपतचक में नाम वापसी की समय सीमा समाप्त हो गई है।

इसलिए इन 8 प्रखंडों में निर्विरोध निर्वाचित होने वाले प्रतिनिधियों की सूची जारी कर दी गई है। सबसे अधिक बिहटा में पंचायत प्रतिनिधि निर्विरोध निर्वाचित किए गए हैं।

यहां 142 ग्राम कचहरी के पंच और पांच ग्राम पंचायत के सदस्य निर्विरोध निर्वाचित किए गए हैं। पालीगंज में 111, बिक्रम में 86, नौबतपुर में 99, दुल्हिनबाजार में 44, धनरुआ में 114, खुसरूपुर में 34 तथा संपतचक में 15 पंचायत प्रतिनिधि निर्विरोध चुने गए हैं। संपतचक में एक महिला जिप सदस्य को भी निर्विरोध निर्वाचन होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है।

पंचायत चुनाव में इस बार सबसे अधिक मुखिया, पंचायत समिति सदस्य और जिला परिषद सदस्य के लिए अधिक नामांकन आए हैं। इन पदों पर अधिक मुकाबला है।

सबसे अधिक मुकाबला मुखिया के लिए है। पटना जिले में अभी किसी पंचायत में मुखिया निर्विरोध नहीं चुने गए हैं।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker