सेंसेक्स-निफ्टी की उड़ान में चमका टाटा मोटर्स

शेयर बाजार आज रिकॉर्ड ऊंचाई से फिसलकर रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ। सुस्त शुरुआत के बाद आज कारोबार में काफी उतार-चढ़ाव रहा।

बीएसई का 30 स्टॉक्स वाला सेंसेक्स एक समय 60476  के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया तो आज दिन सबसे निचले स्तर 59,811 को छूकर लौटा और महज 76 अंकों की बढ़त के साथ रिकॉर्ड 60135 के स्तर पर बंद हुआ।

यही हाल एनएसई के निफ्टी का भी रहा। आज निफ्टी 50 अंक चढ़कर रिकॉर्ड  17,945 के स्तर पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में निफ्टी आज 17867 पर खुलकर 18045 के स्तर को छू कर लौटा।

एक समय यह 17839 के स्तर पर भी आ गया था।  इस साल अब तक सेंसेक्स 12350 अंक चढ़ चुका है। इस साल सेंसेक्स 47,785 के स्तर पर खुला था और आज 60,135.78 पर पहुंच गया।

आज आईटी इंडेक्स को छोड़ बैंक, फाइनेंशियल सर्विसेज, मीडिया, मेटल, पीएसयू बैंक, प्राइवेट बैंक इंडेक्स सभी हरे निशान के साथ बंद हुए। अगर निफ्टी टॉप गेनर के टॉप 5 स्टॉक की बात करें तो टाटा मोटर्स 9 फीसद से अधिक की उछाल के साथ पहले नंबर पर रहा।

दूसरे नंबर पर 4.35 फीसद की बढ़त के साथ कोल इंडिया था। इसके बाद मारुति, पावर ग्रिड और ग्रासिम का नंबर आता है।

इसी तरह टॉप लूजर में सबसे ज्यादा नुकसान के साथ टीसीएस करीब 6.29 फीसद, टेक महिंद्रा, इन्फोसिस, एचसीएल टेक और ब्रिटानिया के शेयर रहे।

 सप्ताह के पहले दिन शेयर बाजार की सतर्क शुरुआत हुई है। बीएसई का 30 स्टॉक्स वाला प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स महज 40 अंकों की बढ़त के साथ 60099 के स्तर पर खुला।

वहीं निफ्टी भी  17867 के स्तर से आज सप्ताह के पहले कारोबारी दिन को शुरुआत की। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 42 अंकों के नुकसान के साथ 60000 के ऊपर था, जबकि 2 अंकों की तेजी के साथ निफ्टी 17897के स्तर पर कारोबार कर रहा था। 

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker