खंडहर में बना दिया पोलिंग बूथ

मुजफ्फरपुर जिले के सकरा प्रखंड में कई जर्जर भवनों में मतदान केंद्र बना दिया गया है, जहां सिर छुपाने भर की जगह नहीं है। पेयजल, शौचालय की सुविधा की बात तो बिल्कुल ही नहीं है। इस तरह के लगभग आधा दर्जन से अधिक मतदान केंद्र होंगे।

इतना ही नहीं, एक दर्जन मतदान केंद्र पर बारिश और बाढ़ के पानी में डूबे हैं। मतदानकर्मियों और मतदाताओं की जान जोखिम में होने के बाद भी यहां मतदान करना है।

ग्रामीणों की मानें तो पहले ही भवनहीन स्थान से मतदान केंद्र बदलने का अनुरोध पूर्व के जनप्रतिनिधियो ने किया था, जिसकी अनसुनी कर दी गई।

सकरा के दुबहा बुजुर्ग गांव स्थित मतदान केंद्र संख्या 376 और बाजी बुजुर्ग पंचायत के श्यामपुर गांव स्थित मतदान केंद्र संख्या 207 के भवन बिल्कुल जर्जर होकर ध्वस्त हो चुके हैं।

जर्जर भवन में जंगल उपजा हुआ है। रोशनी की भी व्यवस्था नहीं की गई है। यहां बारिश होने पर सिर छुपाना मुश्किल होगा।

ऐसी विषम स्थिति में मतदान सम्पन्न कराना और मतपत्रों को सुरक्षित रखना संभव नहीं होगा। प्रशासन की ओर से ऐसे बूथों के पास टेंट की व्यवस्था भी नहीं की गयी है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker