तेजस्वी-मीसा पर पांच करोड़ लेकर टिकट नहीं देने के मामले में आयकर की होगी एंट्री

तेजस्वी-मीसा समेत छह नेताओं पर धोखाधड़ी का केस करने वाले वकील संजीव कुमार सिंह कोतवाली थाने पहुंचे और अपना बयान दर्ज करवाया। इस पूछताछ के दौरान डीएसपी विधि व्यवस्था और कोतवाली थानेदार सुनील कुमार सिंह मौजूद रहे। 

पांच करोड़ लेकर टिकट नहीं देने के आरोप में तेजस्वी और राज्यसभा सांसद मीसा भारती समेत छह लोगों के खिलाफ 22 सितंबर को केस दर्ज किया गया था।

तेजस्वी-मीसा के साथ ही कांग्रेस के विधायक मदनमोहन झा, कांग्रेसी नेता व पूर्व विधायक सदानंद सिह, कांग्रेसी नेता शुभानंद मुकेश और कांग्रेस के प्रवक्ता राजेश राठौर पर कोतवाली थाने में केस दर्ज किया गया है।

हालांकि एक आरोपी सदानंद सिंह की मौत हो चुकी है। उनके बेटे शुभानंद पर भी संजीव ने केस दर्ज कराया है। 

करीब डेढ़ घंटे तक बयान दर्ज करने की प्रकिया में पुलिस ने संजीव से कई सवाल पूछे। पुलिस अधिकारियों ने संजीव से पांच करोड़ रुपये के बाबत जानकारी मांगी।

इस पर संजीव ने कहा कि वे पुलिस को सबूत देंगे। दर्ज बयान और साक्ष्यों के आधार पर इस मामले का सुपरविजन होगा। उसके बाद ही कार्रवाई की जायेगी।

केस दर्ज कराने के बाद पहली बार संजीव पुलिस के सामने आये। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पांच करोड़ रुपये के लेन-देन के सबूत मिलने के बाद आयकर विभाग से भी इस मामले में मदद ली जायेगी।

इसके बाद आयकर विभाग इस पहलू पर जांच करेगा कि रुपये का ट्रांजेक्शन सही तरीके से हुआ या नहीं।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker