मिनी मैराथन में भोपाल के श्यामजी ने बाजी मारी

उरई/जलौन,संवाददाता। माधौगढ़ कस्बे में विशाल मिनी मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। जिसमें 150 प्रतिभागियों ने भाग लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक मूलचंद्र निरंजन, कार्यक्रम आयोजक केटी सिंह ने झंडी दिखाकर दौड़ शुरू की।

पांच किमी की दौड़ में भोपाल निवासी श्यामजी प्रथम स्थान पर रहे। कृषि उत्पादन मंडी समिति से मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। प्रतिभागियों को मंडी से कैलोर, कैलोर से मंडी तक पांच किमी की दौड़ करनी थी। जिसमें 140 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया।

दौड़ में प्रथम आने पर भोपाल निवासी श्यामजी को 11 हजार रुपये नगद व शील्ड व मेडल देकर सम्मानित किया गया।

दूसरे स्थान पर आए भोपाल निवासी सूरजपाल सिंह को 5100 रुपये व शील्ड, तीसरे स्थान पर आए इंदौर निवासी नवीन चैहान को 2100सौ नगद व शील्ड देकर सम्मानित किया गया।

चैथे स्थान पर इटावा के रोहित को 11 सौ व शील्ड, पांचवें स्थान पर माधौगढ़ निवासी निर्वाहन सिंह को 501 रुपये व शील्ड देकर सम्मानित किया गया।

विधायक ने कहा कि कोई भी प्रतियोगिता को हासिल करने के लिए खिलाड़ी को लगन, इमानदारी जरूरी है। तभी खिलाड़ी अपने मकसद में कामयाब हो जाता है।

जिला पंचायत सदस्य पुष्पेंद्र सिंह सेंगर का कहना है कि कोई भी कार्य कठिन नहीं है। अपितु समय पर लगन के साथ इमानदारी से किया जाए।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker