सहवाग ने दिनेश कार्तिक को ठहराया जिम्मेदार

भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने ओवर थ्रो के एक रन लेने पर खेल भावना को लेकर पनपे आर अश्विन और इयोन मोर्गन के बीच विवाद में दिनेश कार्तिक को दोषी बताया है।

सहवाग के मुताबिक कार्तिक को मैदान पर जो हुआ उसको लेकर मीडिया के सामने मोर्गन का पक्ष नहीं रखना चाहिए था और मामले को महज हल्की नोंकझोंक बताकर टाल देना था।

गौरतलब है कि मैच के बाद कार्तिक ने कहा था कि केकेआर के कप्तान को अश्विन का यह रवैया पसंद नहीं आया था और उनको यह खेल भावना के खिलाफ लगा।

इस बात को लेकर अश्विन और मोर्गन बीच मैदान पर एक दूसरे से भिड़ गए थे और दिनेश कार्तिक को बीच-बचाव करना पड़ा था। 

सहवाग ने ‘क्रिकबज’ के साथ बातचीत करते हुए कहा, ‘मैं इसमें दिनेश कार्तिक को सबसे बड़ा दोषी मानूंगा। अगर वह यह बात नहीं करते कि मोर्गन ने क्या कहा तो शायद इस तरह का बवाल नहीं खड़ा होता।

अगर वह कह देते कि यह ज्यादा कुछ नहीं था और सिर्फ एक बहस थी और यह मैच में होती रहती है। क्या जरूरत थी सफाई देने की कि वह यह सोचते हैं और यह नहीं।

जो मैदान के अंदर हुआ वो वहीं रह जाना चाहिए। अगर ऐसी ही चीजें मैदान के अंदर से बाहर आने लगीं तो मैं इस बात की गारंटी देता हूं कि हर मैच में इस तरह का कुछ बवाल होगा।

खेल भावना यह भी कहती है कि जो मैदान के अंदर हुआ उसको वहीं रहना चाहिए और मूव ऑन कर जाना चाहिए।’

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker