भवानीपुर में वोटिंग के दौरान हिंसा

पश्चिम बंगाल की भवानीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान दौरान दिन भर शांति बनी रही, लेकिन शाम तक माहौल खराब हो गया।

भवानीपुर विधानसभा सीट पर पोलिंग के दौरान एक बूथ पर टीएमसी और भाजपा के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई। यही नहीं इस दौरान बीजेपी नेता कल्याण चौबे की कार में भी तोड़फोड़ की गई है।

कल्याण चौबे को बीजेपी की ओर से मुख्य इलेक्शन एजेंट की जिम्मेदारी भी दी गई है। कल्याण चौबे ने वाकये की जानकारी जेते हुए कहा कि एक स्कूल में बने पोलिंग बूथ में दो लोग धोखाधड़ी से वोटिंग कराने की कोशिश कर रहे थे।

  कल्याण चौबे ने कहा कि हमने उन्हें रंगे हाथों पकड़ा था और पुलिस को इस बारे में जानकारी दी थी। इससे वे लोग भड़क गए। कुछ देर में ही 8 से 10 लोग बाइक से आए और मुझ पर डंडों और पत्थरों से भी हमला किया।

उन्होंने मेरी कार में भी तोड़फोड़ की। हालांकि इससे पहले दिनभर भवानीपुर में मतदान शांति पूर्ण बना रहा। पश्चिम बंगाल में समसेरगंज, जंगीपुर और भवानीपुर समेत तीन विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव हो रहे हैं।

भवानीपुर सीट से ममता बनर्जी चुनाव मैदान में उतरी हैं। इस सीट से जीतना ममता बनर्जी के सीएम बने रहने के लिए बेहद जरूरी है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker