नाइट राइडर्स के स्पिनर कुलदीप यादव आईपीएल से हुए बाहर , जानिए वजह

दिल्ली: आईपीएल 2021 में शानदार प्रदर्शन कर रही कोलकाता नाइट राइडर्स को एक बड़ा झटका लगा है। टीम के स्टार स्पिनर कुलदीप यादव 14वें सीजन के दूसरे हाफ से बाहर हो गए हैं और वह यूएई से स्वदेश लौट आए हैं। कुलदीप घुटने की चोट के कारण आईपीएल से बाहर हुए हैं। स्वदेश लौटने के बाद वह मुंबई पहुंचे, जहां उनके घुटने की सफल सर्जरी हुई है। कलाई के स्पिनर कुलदीप के अब करीब छह महीने तक मैदान के दूर रह सकते हैं। कुलदीप जुलाई में श्रीलंका दौरे पर भारतीय टीम का हिस्सा थे और ऐसी उम्मीद की जा रही थी कि वह आईपीएल 2021 में कोलकाता की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हो सकते हैं। लेकिन इयोन मोर्गन की कप्तानी वाली टीम ने उन्हें अबतक प्लेइंग इलेवन में शामिल ​नहीं किया था। कुलदीप ने कुछ दिन पहले केकेआर की टीम में नहीं चुने जाने पर टीम मैनजमेंट और कप्तान मोर्गन पर सवाल उठाए थे। 

कुलदीप को अब लंबी रिहैबिलिटेशन प्रक्रिया से गुजरना होगा। आईपीएल टीमों से जुड़े मामलों की जानकारी रखने वाले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के एक सीनियर अधिकारी ने समाचार एजेंसी पीटीआई से कहा, ‘ हां, हमें जानकारी मिली है कि यूएई में अभ्यास सत्र के दौरान कुलदीप को घुटने में गंभीर चोट लगी है। संभवत: फील्डिंग के दौरान उसका घुटना मुड़ गया और उस समय चोट गंभीर थी। इसकी कोई संभावना नहीं थी कि वह आईपीएल में आगे हिस्सा ले पाएंगे और इसलिए उन्हें वापस भारत भेज दिया गया।’ 

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker