बिहार के कई जिलों में वज्रपात का अलर्ट

बिहार के कई जिलों में भारी वज्रपात होने की आशंका है। आपदा प्रबंधन विभाग ने इस बारे में सचेत करते हुए लोगों से शाम तीन बजे तक घरों में ही रहने की अपील की है। सिवान, बक्‍सर और मुंगेर सहित कई इलाकों में वज्रपात की आशंका जताई गई है। 

इन जगहों के लिए जारी हुआ है अलर्ट-

बक्सर जिला के बक्सर, इटाढ़ी, राजपूर, चैसा, नावानगर, ब्रहम्पुर, केसठ, चक्की, चैगाई, सिमरी, डुमराव प्रखंड

कैमुर जिला के भभुआ, भगवानपुर, चैनपुर, चाँद, रामपुर, दुर्गावती, कुदरा, मोहनिया, रामगढ़,  नुआंव प्रखंड में अलर्ट

रोहतास जिला के सासाराम, चेनारी, करगहर, कोचस, नोखा, डेहरी, अकोढ़ीगोला, नौहट्टा, रोहतास, तिलौथु, बिक्रमगंज, काराकाट, नासरीगंज, दावथ,  सूर्यपुरा, दिनारा प्रखंड 

भोजपुर जिला के आरा, अगिआँव, बड़हारा, कोईलवर, उदवंतनगर, सन्देष, षहर, गड़हनी, पीरो, चरपोखरी, तरारी, जगदीशपुर, बिहिया, शाहपुर प्रखंड में अलर्ट
सिवान जिला के लगरी नबीगंज, गोरेयाकोठी, बसंतपुर, भगवानपुर हाट, महाराजगंज, दरौंधा, बरहरिया, गुठनी, हसनपुरा, हुसैनगंज, आंदर, दारौली, मैरवा, नौतन, रघुनाथपुर, सिसवन, सिवान सदर प्रखंड 

मुंगेर जिला के मुंगेर सदर, जमालपुर, बरियापुर, धरहरा, खड़गपुर, टेटिया बम्बर, तारपुर, असरगंज, संग्रामपुर प्रखंड

बांका जिला के अमरपुर, बांका, बाराहाट, बेलहर, बौंसी, चान्दन, धोरैया, फुल्लीडूमर, कटोरिया, रजौन, शम्भूगंज प्रखंड 

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker