गाइडलाइन के तहत केंद्रीय पूजा महोत्सव समिति ने, दुर्गा महोत्सव मनाने की रणनीति बनाई

बाँदा। बांदा केंद्रीय पूजा महोत्सव समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक आगामी 7 अक्टूबर से प्रारंभ होने वाले दुर्गा महोत्सव को उत्साह पूर्वक संपन्न कराने को आयोजित हुई।

बैठक मे शासन द्वारा निर्धारित गाइडलाइन का पालन करते हुए महोत्सव उत्साह पूर्वक मनाने की रणनीति बनाई गई।

बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक प्रमुख संरक्षक राजकुमार शिवहरे  ने कहा कि विगत वर्षों कोरोना महामारी के चलते महोत्सव नहीं मनाया जा सका।

इस बार शासन द्वारा निर्धारित गाइडलाइन का पालन करते हुए महोत्सव पूर्ण उत्साह से मनाया जाएगा। संरक्षक पूर्व चेयरमैन राजकुमार राज ने कहा कि वर्तमान समय में नगर की सभी सड़कें पूर्ण रूप से ध्वस्त हैं।

इसी तरह बिजली पानी यातायात सुरक्षा संबंधी समस्याओं को लेकर शीघ्र ही जिलाधिकारी बांदा को एक ज्ञापन दिया जाएगा।

संरक्षक संतोष गुप्ता ने कहा यह बहुत ही पावन पर्व है  कार्यकर्ता बहुत ही शालीनता व अनुशासन में रहकर महोत्सव को मनाए।

संरक्षक गोपाल चंद्र अवस्थी मुल्लू महाराज ने कहा कि समस्त पंडालों की कार्यकर्ता व पदाधिकारियों की बैठक आहूत कर केंद्रीय समिति मार्गदर्शन करने का प्रयास करें।

संरक्षक योग गुरु प्रकाश साहू ने कहा 16 अक्टूबर को हमारा विसर्जन जुलूस निकलेगा।  प्रशासन इससे पूर्व केन नदी तट पर यातायात, मार्ग प्रकाश व्यवस्था चाक-चौबंद  कर ले।

संरक्षक शिव प्रसाद अवस्थी ने कहा कि विसर्जन जुलूस में भारी संख्या में माताएं बहने भी होती हैं। अतः युवक बहुत ही शालीनता और अनुशासन में रहकर ही महोत्सव को संपन्न कराए।ं

संरक्षक विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष चंद्रमोहन बेदी ने कहा कि हमारे संगठन के कार्यकर्ता सक्रियता के साथ सहयोग करेंगे। बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष अमित सेठ भोलू ने की।

बैठक का संचालन महामंत्री कल्लू सिंह राजपूत ने किया। बैठक में प्रमुख रूप से विजय निगम, वृंदावन वैश्य, संजय निगम अकेला, नारायण धुरिया, पंकज रायकवार, संजय  काकोनिया, महेंद्र धुरिया शंभू ,अभिषेक पांडे, रजत रावत, सचिन चौरसिया, सनी धुरिया, नईम नेता, छोटू धुरिया, सुरेश गुप्ता कान्हा,  सौरभ गुप्ता,  राम प्रसाद सोनी, सौरभ जैन, संतोष राजपूत, डॉ रमाशंकर राजपूत, जितेंद्र साहू सौरव लक्षकार लव सिन्हा आदि कार्यकर्ता और समिति के सदस्य उपस्थित रहे।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker