कोरोना संक्रमण के 7 और नए केस

उरई/जलौन,संवाददाता। जिले में शनिवार को कोरोना संक्रमण के सात नए केस आए। संक्रमितों में चार पुरुष व तीन महिलाएं हैं। इसके साथ ही संक्रमितों की संख्या बढ़कर 11503 हो गई है। जिसमें 190 की मौत हो चुकी है।

11233 ठीक हो चुके है। फिलहाल 80 सक्रिय केस है। जिला प्रशासन की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक अब तक 490621 सैंपल लिए जा चुके हैं। शनिवार को कुठौंद ब्लाक के सिलऊवा में दो, मड़ोरा में एक, जालौन ब्लाक के हरीपुरा में एक, पहाड़पुरा व बापू साहब में एक एक और डकोर ब्लॉक के टिमरों में एक संक्रमित निकला है।

डीएम प्रियंका निरंजन ने बताया कि कोविड एल 1 हॉस्पिटल में 178 एवं एल 2 हॉस्पिटल में 284 बेड खाली है। किसी तरह की समस्या होने पर होम आइसोलेशन वाले मरीज कोविड अस्पताल में भर्ती हो सकते हैं।

सीएमओ डॉ ऊषा सिंह ने बताया कि ठीक होने पर 19 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी गई। 1773 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। जहां भी संक्रमित मिले है, उनके आसपास सैनिटाइजेशन भी कराया जा रहा है। उन्होंने कोरोना के खतरे को देखते हुए सतर्कता बरतने को अपील की है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker