केरल के मुख्यमंत्री हुए कोरोना वायरस से संक्रमित

नई दिल्ली: केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। मुख्यमंत्री कार्यालय के सूत्रों ने समाचार एजेंसी पीटीआई-भाषा को बताया कि विजयन वर्तमान में उत्तर केरल के कन्नूर स्थित अपने आवास में हैं और उनमें संक्रमण के कोई लक्षण नहीं हैं। सूत्र ने कहा, ”फिलहाल, मुख्यमंत्री में संक्रमण के कोई लक्षण नहीं हैं। हालांकि, उन्हें कोष्षिकोड मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया जा सकता है।”

इससे पहले विजयन की बेटी वीना विजयन और उनके दामाद पी ए मोहम्मद रियास कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे। विजयन ने विधानसभा चुनाव के दौरान पूरे राज्य में घूमकर प्रचार किया था। केरल में छह अप्रैल को मतदान हुआ था। आपको बता दें कि केरल में कोरोना ने अपना कहर बरपा रखा है। फिलहाल राज्य में कुल 31,806 एक्टिव मामले मौजूद हैं। वहीं राज्य में अब तक वायरस से कुल 4,710 लोगों की मौत भी हो चुकी है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker