उत्तर प्रदेश में बैंक के बहार लगी प्रधान प्रत्याशियों की भीड़

लखनऊ : यूपी पंचायत चुनाव के चलते बैंक और सहकारी समितियों में दावेदारों की भीड़ बढ़ती जा रही है। पंचायत चुनाव लड़ने वाले दावेदार जमानत राशि जमा करने बैंक पहुंच रहे हैं। नोडयूज प्रमाण पत्र बनवा रहे हैं। भीड़ का आलम है। स्टेट बैंक के बाहर जमानत राशि जमा करने वालों की लंबी कतार शनिवार को दिनभर लगी रही। कोरोना से बचाव के मद्देनजर सोशल डिस्टेंस का पालन भी नहीं हो सका।

पंचायत चुनाव के लिए सात अप्रैल से नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी। दावेदार बैंक और सहकारी समितियों से नो डयूज प्रमाण पत्र बनवा रहे हैं। चुनाव लड़ने के लिए दावेदार जमानत राशि भी बैंक में जमा कर रहे हैं। इसके चलते बैंक और समितियों में भीड़ का आलम है। इसके उलट कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर पुख्ता इंतजाम नहीं है। शनिवार को अमरोहा के मोहल्ला बड़ा बाजार स्थित स्टेट बैंक शाखा में पंचायत चुनाव के लिए जमानत राशि जमा करने के लिए दावेदारों की लंबी कतार लगी रही। सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं हो सका। मास्क लगाने की अनिवार्यता भी हवाई साबित हुई। कोरोना संक्रमण के प्रसार का खतरा बना है। नियमों का पालन कराने वाले अधिकारी भी कोरोना से बचाव को लेकर संजीदा नहीं दिख रहे हैं।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker