मेक्सिको में पुलिस काफिले पर गोलीबारी , 13 की मौत

नई दिल्ली: सेंट्रल मेक्सिको में गुरुवार एक ड्रग गैंग से जुड़े बंदूकधारी ने पुलिस के काफिले पर घात लगाकार गोलीबारी की जिसमें 13 लोग मारे जा चुके हैं। मरने वालों में 8 स्टेट पुलिस ऑफिसर थे और 5 प्रॉसिक्यूशन इन्वेस्टिगेटर्स। अक्टूबर 2019 के बाद से यह पुलिसकर्मियों पर अब तक का सबसे बड़ा हमला है।

स्टेट पब्लिक सेफ्टी डिपार्टमेंट के प्रमुख रॉड्रिगो मार्टिनेज सेलिस ने बताया कि फिलहाल नेशनल गार्ड के जवान पूरे इलाके में हत्यारों को ढूंढने के लिए तलाशी कर रहे हैं। उन्होंने इसे मेक्सिको की सरकार पर हमला बताया। उन्होंने कहा, ‘अपराधी समूहों से निपटने के लिए काफिला पूरे इलाके में गश्ती कर रहा था। यह आक्रामकता मेक्सिको की सरकार पर हमला है। हम पूरे बल के साथ जवाब देंगे।’

हालांकि, अभी तक यह पता नहीं लग सका है कि किस गैंग ने इस हमले को अंजाम दिया।  हमले को राष्ट्रपति आंद्रेस मैनुअल लोपेज ओबराडोर के लिए चुनौती माना जा रहा है, जिन्होंने हिंसा से बचने के लिए प्रत्यक्ष तौर पर ड्रग कारोबारियों पर कार्रवाई न करने की रणनीति अपनाई है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker