शेयर मार्केट में मचा हाहाकार , औंधे मुँह गिरा बाजार

मुंबई : शेयर बाजार में हाहाकर मचा हुआ है। जबर्दस्त बिकवाली के दबाव में बाजार में इस साल की सबसे बड़ी गिरावट नजर आ रही है। बाजार दिन के निचले स्तर पर कारोबार कर रहा है। सीरिया पर अमेरिकी एयरस्‍ट्राइक की खबर के बाद सेंसेक्स 11:36 बजे तक 1546 अंक लुढ़क कर 49,492.72 के स्तर पर आ गया तो वहीं निफ्टी 452.30 (-3.00%) अंकों की चपत के बाद 14,645.05 के स्तर पर था। सेंसेक्स के 30 में से 25 शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है। निफ्टी बैंक के सभी 12 शेयर गिरे है।

देश में कोरोना के बढ़ते मामले का असर सोमवार 22 फरवरी को शेयर बाजारों पर देखने को मिला था। निवेशकों के बीच घबराहट बढ़ने से सेंसेक्स 1145 अंक लुढ़ककर 50 हजार अंक से नीचे 49744 अंक पर  और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 306 अंक फिसल कर 14675.70 अंक पर आ गया था। इससे पहले वाले हफ्ते में भी गिरावट के कारण बाजार में निवेशकों को पांच लाख करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान उठाना पड़ा था।

बता दें  वैश्विक बाजारों की गिरावट के बीच कई बड़ी कंपनियों के शेयरों के भाव नीचे आने से शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स एक हजार अंक से अधिक टूट गया।बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स एक समय 49,950.75 अंक पर आ गया था। हालांकि इसने कुछ सुधार दर्ज की और 927.21 अंक यानी 1.82 प्रतिशत की गिरावट के साथ 50,112.10 अंक पर कारोबार कर रहा था। इसी प्रकार, एनएसई निफ्टी 270.40 अंक यानी 1.79 प्रतिशत नीचे 14,826.95 अंक पर था। सेंसेक्स की कंपनियों में इंडसइंड बैंक में सर्वाधिक तीन प्रतिशत की गिरावट रही। इसी तरह आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी, एमएंडएम, एसबीआई, एचडीएफसी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और टेक महिंद्रा के शेयरों में भी गिरावट रही।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker