UP Budget 2021: ये हैं योगी सरकार की 10 बड़ी घोषणाएं

नई दिल्ली: योगी सरकार का बजट आज पेश हो रहा है। अपने बजट भाषण में वित्त मंत्री ने कहा कि महिला सामर्थ्य नाम से नई योजना शुरू करने का निर्णय लिया गया है। वित्त ने कहा कि कोरोना काल में सरकार ने 40 लाख प्रवासियों को उनके घर तक पहुंचाया। इतना ही नहीं कोटा में फंसे 12 हजार छात्रों को वापस लेकर आए. प्रयागराज से भी प्रतियोगी छात्रों को उनके घर तक पहुंचाया। उन्होंने कहा कि प्रदेश के युवाओं की शिक्षा, कौशल संवर्धन, रोजगार के साथ-साथ प्रदेश की जनता को मूलभूत सुविधाओं और त्वरित न्याय उपलब्ध करना हमारी प्राथमिकता है।

  1. अयोध्या में एयरपोर्ट के लिए 101 करोड़,ज़ेवर एयरपोर्ट के लिए 2000 करोड़,चित्रकूट और सोनभद्र एयरपोर्ट 2021 में सक्रिय हो जाएगा।
  2. पीजीआई में नई लैब की स्थापना की जाएगी। 9 मेडिकल कॉलेज बन रहे हैं। इसके लिए 1950 करोड़ की व्यवस्था प्रस्तवित है।
  3. आरोग्य जल योजना के लिए 22 करोड़, स्वच्छता के लिए 2031 करोड़ रुपए की व्यवस्था और जलजीवन मिशन के लिए 15 हज़ार करोड़ की व्यवस्था की गई है।
  4.  पीजीआई में नई लैब की स्थापना की जाएगी। 9 मेडिकल कॉलेज बन रहे हैं। इसके लिए 1950 करोड़ की व्यवस्था प्रस्तवित है।
  5. -वाराणसी में गोकुलधाम की स्थापना होगी। सभी मंडलों में अटल आवासीय स्कूल खोले जाएंगे।
  6.  मजदूरों को घंटे के हिसाब पेमेंट दिया जाएगा । किसानों को सस्ता लोन के लिए 400 करोड़, बेसहारा पशुओं के लिए बजट गया बजट।
  7. -2021-2022 का कुल बजट 5 लाख 50 हज़ार 270 करोड़ का है । 2020-21 में बजट 5.12 लाख करोड़ रुपये का था ।
  8. वस्त्रोद्योग सेक्टर में 25 हज़ार को रोजगार देने का निर्णय लिया गया है।
  9. पूर्वांचल क्षेत्र विकास को 300 करोड़ और बुंदेलखंड क्षेत्र विकास निधि के लिए 210 करोड़ दिया गया है।
  10. विधायको को तोहफा इस बार नियमित निधि के अलावा भी 2000 करोड़ अतिरिक्त।
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker