आरआरबी ने उम्मीदवारों के लिए जारी की अहम सूचना

रेलवे भर्ती बोर्ड ; आरआरबी  ने एनटीपीसी भर्ती परीक्षा के बीच अभ्यर्थियों के लिए अहम सूचना जारी की है। रेलवे ने नोटिस जारी कर कहा है कि उम्मीदवार परीक्षा केंद्र पर मोबाइल फोन ब्लूटूथ पेन ड्राइवए लैपटॉपए कैलकुलेटरए हाथघड़ी या अन्य कोई कम्युनिकेशन डिवाइस पेनध्पेंसिल वॉलेटध्पर् बेल्ट मेटल पकड़े या वस्तु ज्वेलरी पहनकर आना सख्त मना है। ये निर्देश भर्ती के नोटिफिकेशन और एडमिट कार्ड में भी दिए गए हैं।

रेलवे ने कहाए श्ऐसा देखा जा रहा है कि कुछ उम्मीदवार इन निर्देशों पर ध्यान न देकर आभूषण इत्यादि पहनकर परीक्षा के लिए उपस्थित हो रहे हैं। उम्मीदवार को सलाह दी जाती है कि निर्देशों का कड़ाई से पालन करें तथा अनावश्यक असुविधा व इन निर्देशों की अवेहलना पर परीक्षा में बैठने के प्रतिबंध से बचें।

इस बीच आरआरबी एनटीपीसी भर्ती परीक्षा के चौथे फेज का शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है। इस चरण की एनटीपीसी परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होगी और 3 मार्च तक चलेगी। आरआरबी एनटीपीसी भर्ती परीक्षा के चौथे चरण में 15 लाख अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। ये अभ्यर्थी 5 फरवरी यानी कल रात 9 बजे से आरआरबी वेबसाइट्स पर अपनी एग्जाम सिटीए डेटए शिफ्ट की डिटेल्स चेक कर सकेंगे।

साथ ही एससीए एसटी अभ्यर्थी ट्रैविलंग अथॉरिटी भी डाउनलोड कर सकेंगे। इस चरण में भी अभ्यर्थियों को उनके एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से चार.चार दिन पहले उपलब्ध होंगे। वह अपने अपने आरआरबी की वेबसाइट पर जाकर इन्हें डाउनलोड कर सकेंगे।

चौथे चरण में शामिल अभ्यर्थियों के मोबाइल व ईमेल पर भी परीक्षा तिथि की जानकारी भेजी जा रही है। रेलवे ने नोटिस में कहा है कि जिन अभ्यर्थियों का नंबर चौथे चरण में भी नहीं आया है उन्हें आगे के चरणों में शामिल किया जाएगा।

आपको बता दें कि एनटीपीसी भर्ती में कुल मिलाकर 1ण्25 करोड़ युवाओं ने आवेदन किया था। एनटीपीसी के पहले चरण की परीक्षाएं 28 दिसंबर 2020 से लेकर 13 जनवरी 2021 तक आयोजित हुईं जिसमें 23 लाख अभ्यर्थियों ने भाग लिया था।

इसके बाद दूसरा चरण 16 जनवरी से शुरू हुआ और यह 30 जनवरी तक चला। दूसरे चरण की परीक्षा में 27 लाख अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया। तीसरे चरण की एनटीपीसी भर्ती परीक्षा 31 जनवरी 2021 से जारी है और यह 12 फरवरी 2021 तक चलेगी। इस चरण में करीब 28 लाख उम्मीदवार हिस्सा ले रहे हैं।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker