बजट से पहले शेयर बाजार में भारी गिरावट

मुंबई : बजट से पहले और आर्थिक सर्वेक्षण के बाद शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ। लगातार 6 सत्रों से शेयर बाजार में गिरावट जारी है। बीएसई के 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 588.59 अंक या 1.26% नुकसान के साथ 46,285.77 के स्तर पर बंद हुआ। इस महीने के आखिरी कारोबारी दिवस को निफ्टी भी 182.95 अंक लुढ़क13,634.60 के स्तर पर बंद हुआ।

सुबह थी रौनक, सेंसेक्स 549 अंक ऊपर खुला

पिछले पांच सत्रों की गिरावट के बाद आज शेयर बाजार में तेजी दिखी। बीएसई के 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 549 अंकों की तेजी के साथ 47,423.47 के स्तर पर खुला। वहीं निफ्टी भी हरे निशान के साथ 13,946 के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 103.35 अंक ऊपर 46,977.71 के स्तर पर था तो वहीं निफ्टी 37.35  अंकों की बढ़त के साथ 13,854.90 के स्तर पर।

 इतिहास रचने के बाद गिरावट का दौर

पिछले हफ्ते गुरुवार को सेंसेक्स ने इतिहास रचते हुए 50000 का आंकड़ा पार किया था। हालांकि कारोबार के अंत में सेंसेक्स 167 अंकों की गिरावट के साथ 49,624.76 पर बंद हुआ था। पिछले हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन शुक्रवार को सेंसेक्स 746 अंक टूटकर 48,878 पर बंद हुआ और इस हफ्ते सोमवार को सेंसेक्स में 531 अंकों की गिरावट आई। 26 जनवरी मंगलवार को शेयर बाजार बंद था। बुधवार को सेंसेक्स 937 अंक गिरकर 47,409 पर बंद हुआ।शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला बृहस्पतिवार को भी जारी रहा और बीएसई सेंसेक्स 536 लुढ़क कर बंद हुआ। तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 535.57 अंक यानी 1.13 प्रतिशत की गिरावट के साथ 46,874.36 अंक पर बंद हुआ।

 

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker