10 महीने में डबल हो गया शेयर बाजार, सेंसेक्स ने बनाया इतिहास

मुंबई : सेंसेक्स ने ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाते हुए आज पहली बार 50000 के स्तर को पार कर गया। 10 महीने पहले की ही बात है जब देश में कोरोनावायरस के प्रसार को रोकने के लिए सरकार ने बीते साल मार्च महीने में लॉकडाउन लगा दिया था और इसका सीधा असर शेयर बाजार पर नजर आया। बीएसई का सेंसेक्स 26000 के भी नीचे आ गया। सेंसेक्स पर 10 फीसदी का लोअर सर्किट लगा और कारोबार 45 मिनट तक के लिए रोक दिया गया। हालांकि, कारोबार दोबारा शुरू होने के बाद भी शेयर बाजार में बिकवाली का दौर जारी रहा। ऐसा तब दस दिनों के कारोबारी दिवसों में दूसरी बार हुआ। इससे पहले 13 जनवरी को निफ्टी में लोअर सर्किट लगा था। अब करीब 10 महीने बाद शेयर बाजार मार्च की तुलना में डबल हो गया है।

मार्च में 26000 के नीचे था सेंसेक्स

सेंसेक्स बीते साल मार्च में 3,935 अंकों और 13 फीसदी की गिरावट के साथ 25,981 के स्तर पर बंद हुआ और सभी शेयर लाल निशान पर बंद हुए। एनएसई का निफ्टी 1,135 अंक फिसलकर 13  फीसदी की गिरावट के साथ 7,610 क स्तर पर बंद हुआ। दस महीने बाद आज 21 जनवरी 2021 को रिलायंस इंडस्ट्रीज, बजाज फाइनेंस, आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में तेजी से बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 300 अंक की बढ़त के साथ पहली बार 50,000 अंक के पार निकल गया। सकारात्मक वैश्विक रुख से भी बाजार धारणा मजबूत हुई।

इन पांच कारणों से आई जबरदस्त तेजी

1. बजट से पहले निवेशकों ने बड़ी कंपनियों पर दांव लगाया।

2. दिसंबर तिमाही में कंपनियों के बेहतर परिणाम से भरोसा बढ़ा। साथ ही डॉलर के मुकाबले रुपया भी मजबूत हो रहा है।

3. कोरोना का टीका लगने की शुरुआत से बाजार में सकारात्मक माहौल बन रहा है।

4. विदेशी निवेशकों द्वारा भारतीय बाजार में निवेश जारी। जनवरी में 18 जनवरी तक कुल निवेश 17,437 करोड़ रहा।

5. चीन की अर्थव्यवस्था में मजबूत सुधार से एशियाई बाजार में शानदार बढ़त दर्ज की गई।

आज इन शेयरों में नजर आई तेजी

बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 50,126.73 अंक के अपने सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंचा। बाद में यह 300.09 अंक या 0.60 प्रतिशत की बढ़त के साथ 50,092.21 अंक पर कारोबार करता दिखा। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 85.40 अंक या 0.58 प्रतिशत की बढ़त के साथ 14,730.10 अंक पर पहुंच गया। इससे पहले निफ्टी भी 14,738.30 अंक के अपने सर्वकालिक उच्चस्तर तक गया। सेंसेक्स की कंपनियों में बजाज फिनसर्व का शेयर सबसे अधिक करीब चार प्रतिशत चढ़ गया। बजाज फाइनेंस, रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंडसइंड बैंक और एक्सिस बैंक के शेयर भी लाभ में थे। वहीं दूसरी ओर टीसीएस, एचडीएफसी बैंक और एचडीएफसी के शेयर नुकसान में कारोबार कर रहे थे।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker