कोरोना से जंग जीत रहा भारत , पिछले 24 घंटो में मिले इतने मरीज़

नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस को लेकर दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान चल रहा है। लेकिन कोविड-19 से अभी छुटकारा नहीं मिला है। पिछले 24 घंटों में भारत में 15,223 नए मामले रिपोर्ट किए गए हैं। जिसके बाद भारत में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 1,06,10,883 तक पहुंच गई है।वहीं अगर कोरोना से मरने वालों की बात करें तो पिछले 24 घंटों में 151 लोग कोरोनावायरस से अपनी जान गवा चुके हैं।

भारत में कोरनावायरस की चपेट में आकर मरने वालों की कुल संख्या 1,52,869 तक पहुंच चुकी है। लेकिन राहत की बात ये है कि कोरोना संक्रमितों के मुकाबले कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या ज्यादा है। पिछले 24 घंटों में 19,965 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं। वहीं भारत में कुल 1,02,65,706 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं।

कोरोना के एक्टिव मामलों की बात करें तो देशभर में फिलहाल कोरोना के 1,92,308 संक्रमित मरीज हैं। 16 जनवरी से देशभर में कोरोना वैक्सीन टीकाकरण शुरू हो चुका है। सबसे पहले हेल्थ वर्कर्स और फ्रंट लाइन वॉरियर्स को टीका लगाया जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार अब तक 8,06,484 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा चुकी है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker