हमीरपुर: राजा बुंदेला ने सुनी किसानों की समस्याएं

कुरारा हमीरपुर 19 जनवरी बुंदेलखंड विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष राजा बुंदेला ने आज देर शाम झलोखर गांव पहुंचे वहां पर पानी जवानी किसानी कार्यक्रम के तहत किसानों की समस्याएं सुनी उन्होंने बताया कि बुंदेलखंड क्षेत्र में पानी की आवश्यकता है जिससे किसानों को समय पर पानी उपलब्ध नहीं हो पाता है तथा बुंदेलखंड क्षेत्र में नील गायों व जंगली सूअरों का आतंक है जिससे फसने अपना पूरा उत्पादन नहीं दे पाती हैं।

वही गांव के किसान शिव कुमार गुप्ता ने इस प्रकरण को उठाते हुए उनसे दरख्वास्त की की क्षेत्र में नील गायों एवं जंगली सूअरों का आतंक बहुतायत की संख्या में है जिससे क्षेत्रीय किसान परेशान रहता है राजा बुंदेला ने अपने संबोधन में बताया कि जब तक बुंदेलखंड राज्य पृथक नहीं होता है ।

तब तक इसके विकास में जो अवरोध आ रहे हैं वह आते रहेंगे उन्होंने आम जनमानस का आवाहन किया कि बुंदेलखंड राज्य को पृथक करने के लिए एक स्वर से सभी को आवाज उठानी चाहिए वही ग्राम झलोखर के ग्रामीणों ने स्थानीय भुइयां रानी तालाब के सुंदरीकरण व संरक्षण के लिए ज्ञापन देते हुए उन्हें अवगत कराया कि यह पुरातन धरोहर है ।

इसका संचित रहना बहुत ही आवश्यक है राजा बुंदेला ने ग्रामीणों को इस आशय का आश्वासन दिया कि यह बात हम माननीय मुख्यमंत्री योगी जी तक पहुंचाएंगे और इन प्राकृतिक धरोहर धरोहर का संरक्षण किया जाएगा उक्त अवसर पर पंकज चौधरी प्रोफेसर दिल्ली विश्वविद्यालय सत्येंद्र अग्रवाल शिव कुमार गुप्ता देवेंद्र सिंह रामकरण सिंह लक्ष्मी सिंह धीरेंद्र सिंह सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित रहे।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker