बनारस लोकोमोटिव वर्क्स में ट्रेनी के 374 पदों पर भर्तियां

पदों के लिए आईटीआई व गैर आईटीआई पास अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। बीएलडब्ल्यू के भर्ती नोटिफिकेशन के अनुसारए यह 44वें बैच की अपरेंटिस भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है।

बीएलडब्ल्यू अपरेंटिस भर्ती 2021 में 300 पद विभिन्न ट्रेड्स के आईटीआई पास अभ्यर्थियों और 74 पद गैर आईटीआई पास अभ्यर्थियों के लिए है।

आवेदकों को सलाह है कि अप्लाई करने से पहले पूरा भर्ती नोटिफिकेशन ध्यान से पढ़ें और अपनी ट्रेड के अनुसार ही निर्धारित तारीख के भीतर ऑनलाइन आवेदन करें।

रिक्त पदों की संख्या . 374

भर्ती विज्ञापन प्रकाशित करने की तिथि . 15.01.2021
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि . 15.01.2021
ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख . 17.02.2021

शैक्षिक योग्यता .आईटीआई पास व गैर आईटीआई पास (10+2 या 10वीं) (ITI / Non ITI)। ट्रेडवाइज जानकारी के लिए पूरा भर्ती नोटिफिकेशन देखें।

आवेदन शुल्क . 100 रुपए। महिला व अन्य आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए कोई आवेद शुल्क नहीं देना। ध्यान रखें फीस ऑनलाइन माध्यम से जमा कराई जाएगी।

आयु सीमा . 15 से 24 वर्ष। आईटीआई पास अभ्यर्थी 24 साल तक आवेदन कर सकते हैं और गैर आईटीआई पास अभ्यर्थी 22 वर्ष की आयु तक आवेदन कर सकते हैं।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker