हमीरपुर: शौचालय निर्माण में ग्राम प्रधान व सचिव द्वारा गबन के मामले प्रधान के अधिकार सीज

कुरारा हमीरपुर 25 सितंबर विकासखंड क्षेत्र के भैसा पाली गांव में वित्तीय वर्ष दो हजार सोलह सत्रह में स्वीकृत खड़ंजा की धनराशि ग्राम प्रधान व सचिव द्वारा बिना निर्माण कराए आहरित कर ली गई थी इसकी सूचना जन सूचना का अधिकार के तहत ग्रामीणों द्वारा मांगे जाने पर इसका खुलासा हो गया था वही शौचालय निर्माण में ग्राम प्रधान व सचिव द्वारा गबन के मामले प्रधान के अधिकार सीज कर दिए गए हैं ।

तथा सचिव का निलंबन किया जा चुका है फिर भी इस खरंजा निर्माण ग्राम प्रधान द्वारा कराया जा रहा है क्षेत्र के भैसा पाली गांव में गांव निवासी सुरजन के मकान से लल्लू के मकान तक वर्ष दो हजार सोलह सत्रह में खड़ंजा का निर्माण कार्य कराने के लिए राज्य वित्त से लगभग 80 मीटर खान जा स्वीकृत हुआ था।

इस की धनराशि ग्राम प्रधान व सचिव द्वारा बिना निर्माण कराए आहरित कर ली गई थी ग्रामीण रामकृपाल ने बताया कि जन सूचना अधिकार के तहत इसकी जानकारी विकास खंड कार्यालय से मांगी थी उसमें जानकारी मिली कि इस कार्य का भुगतान हो चुका है जबकि मौके पर कोई निर्माण कार्य नहीं हुआ था इस धांधली की शिकायत ग्रामीणों द्वारा जिलाधिकारी से कर जांच कराए जाने की मांग की थी इसकी भनक लगते ही ग्राम प्रधान द्वारा खड़ंजा का निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया है।

ग्रामीणों ने बताया कि बिना बज रही पुरानी ईटों से निर्माण कार्य कराया जा रहा है जबकि गबन के मामले में ग्राम प्रधान व सचिव के अधिकार सीज किए जा चुके हैं तथा ग्राम पंचायत में 3 सदस्य समिति का गठन किया गया है ग्रामीणों ने इस प्रकरण की जांच कराकर दोषी के खिलाफ कार्यवाही किए जाने की मांग की है

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker