उमंग ऐप के माध्यम से प्राप्त की जा सकती है प्रधानमंत्री आवास योजना के लोन व सब्सिडी से जुड़ी हर एक जानकारी

अपना घर हर किसी का सपना होता है। जिन लोगों के पास पर्याप्त रकम नहीं है, वे प्रधान मंत्री आवास योजना का लाभ लेकर अपने घर का सपना पूरा कर सकते हैं। इस योजना में सरकार होम लोन पर ढाई लाख रुपये तक की सब्सिडी देती है। सरकार लोगों को आर्थिक आधार पर सब्सिडी मुहैया कराती है। योजना के लिए आए आवेदनों में से सरकार योग्य उम्मीदवारों का चयन करती है और उन्हें योजना का लाभ दिया जाता है।

भारत सरकार ने साल 2022 तक 26 राज्यों के 2,508 शहरों को इस योजना के अंतर्गत लाने का लक्ष्य रखा है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सरकार अलग-अलग श्रेणियों में लोन प्रदान करती है। इनमें मध्यम आय वर्ग (MIG), कमजोर आय वर्ग (LIG) और आर्थिक पिछड़ा वर्ग (EWS) शामिल है।

केंद्रीय कैबिनेट ने बुधवार को ही प्रधानमंत्री आवास योजना की उपयोजना के रूप में अफोर्डेबल रेंटल हाउसिंग स्कीम को मंजूरी दी है। इस स्कीम में शहरी प्रवासियों और गरीबों के लिए किराये के घर विकसित किये जाएंगे। इससे पहले सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी स्कीम (CLSS) को 31 मार्च 2021 तक बढ़ाने की घोषणा की थी। सीएलएसएस लोन पर सब्‍सिडी को कहा जाता है।

प्रधानमंत्री आवास योजना के बारे में सीएलएसएस सहित सभी तरह की जानकारी उमंग ऐप (UMANG) के माध्यम से प्राप्त की जा सकती है। उमंग ऐप का पूरा नाम यूनीफाइड मोबाइल एप्लिकेशन फॉर न्यू एज गवर्नेंस ऐप है। इस ऐप की सहायता से एक ही प्लैटफॉर्म पर कई सरकारी सेवाओं का लाभ लिया जा सकता है।

अगर आप प्रधान मंत्री आवास योजना के तहत लिए गए लोन पर सब्सिडी की राशि जानना चाहते हैं, तो उमंग ऐप पर जाकर ‘सीएलएसएस सब्सिडी कैलकुलेटर’ फीचर का उपयोग कर सकते हैं। इसके अलावा ‘अबाउट पीएमजेएवाई’ पर क्लिक करके प्रधान मंत्री आवास योजना के बारे में सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। ‘सीएलएसएस ट्रैकर’ के जरिए अपने सीएलएसएस आवेदन का स्टेटस जान सकते हैं और ‘पीएमजेएवाई (अर्बन)- प्रोग्रेस’ पर क्लिक करके योजना के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker